रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी इस इवेंट में Apple Watch SE से भी सस्ती वॉच लेकर आ सकती है। Watch SE को 2020 में पेश किया गया था और भारत में इसे 29990 रुपये में लॉन्च किया गया था।
नया watchOS 9 एक AFib History फीचर लाता है जो यूजर्स को एक विशेष अवधि - दिन या हफ्ते के समय में एट्रियल फिब्रिलेशन की स्थिति को ट्रैक और मॉनिटर करने का फायदा देता है।