ऐपल (Apple) 8 मार्च को एक इवेंट होस्ट करने जा रही है। उम्मीद है कि कंपनी इस इवेंट में ऐपल M1 और M2 प्रोसेसर वाले नए MacBook Pro, MacBook Air, Mac mini और iMac Pro को अनवील करेगी। इनके साथ ही एक नए आईफोन को iPhone SE 3 या iPhone SE + 5G या 5G iPhone SE के नाम से लॉन्च किए जाने का अनुमान है साथ में नए iPad Air को भी पेश किया जा सकता है। साल 2022 का यह ऐपल का पहला और वर्चुअल इवेंट होगा। इसे कंपनी ने ‘पीक परफॉर्मेंस' के नाम से हाइलाइट किया है, जो संकेत देता है कि ऐपल की परफॉर्मेंस फोकस्ड डिवाइसेज में अच्छे अपग्रेड देखने को मिलेंगे।
8 मार्च के ऐपल इवेंट की लाइवस्ट्रीम डिटेल्स
ऐपल इवेंट 8 मार्च को भारतीय समय के मुताबिक, रात 11:30 बजे आयोजित होगा। इसे कंपनी की
वेबसाइट और ऐपल टीवी ऐप के जरिए लाइवस्ट्रीम किया जाएगा। Apple के ऑफिशियल
YouTube चैनल के जरिए भी इवेंट लाइव होने की उम्मीद है। हालांकि कंपनी ने अभी तक किसी डिटेल की पुष्टि नहीं की है। कंपनी के इनवाइट में एक मल्टीकलर ऐपल लोगो दिखाया गया है, जिसकी टैगलाइन 'पीक परफॉर्मेंस' है।
ऐपल इवेंट की अनुमानित घोषणाएं
ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन की ओर से लगाए गए अनुमानों के अनुसार, कंपनी अपनी नई मैक लाइनअप को अनवील करने जा रही है। ये नए M2, M1 Pro, M1 Max और M1 Max के सुपर-पावर्ड वर्जन पर बेस्ड होंगे। नए MacBook Pro, MacBook Air और Mac mini में M2 प्रोसेसर होने की उम्मीद है, जबकि नए iMac Pro में M1 Pro और M1 Max प्रोसेसर के ऑप्शन हो सकते हैं। इसके अलावा, Mac mini को M1 Pro चिपसेट के साथ उतारा जा सकता है।
MacBook Air के डिजाइन में बदलाव देखने को मिल सकता है। इसके डिस्प्ले में एक नॉच और पतले बेजल हो सकते हैं। नए MacBook Air मॉडल्स में एक कलरफुल डिजाइन और मिनी-LED डिस्प्ले दिया जा सकता है।
IPad Air में भी अपग्रेड मिलने का अनुमा है, जो iPad Air (5th जनरेशन) के रूप में शुरू होगा। इसमें A15 बायोनिक प्रोसेसर और 5G कनेक्टिविटी दी जा सकती है। ऐपल की इन डिवाइसेज पर फाइनल मुहर 8 मार्च को लगेगी। उसी दिन इनके प्राइस अनाउंसमेंट भी किए जा सकते हैं।