Apple ने बुधवार को अपने 'Far Out' इवेंट में अपने सेकंड जनरेशन (2nd Generation) AirPods Pro को लॉन्च किया। 2019 में लॉन्च हुए कंपनी के फर्ल्स जनरेशन हाई-एंड ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरफोन्स की तरह नए AirPods Pro (2nd Generation) में भी स्मॉल स्टेम डिज़ाइन मिलता है। एयरपॉड्स प्रो (सेकंड जेन) एक नए Apple H2 चिप से लैस है, जो कंपनी के अनुसार, बेहतर नॉइस कैंसलेशन और ऑडियो क्वालिटी देता है। ईयरफोन 30 घंटे तक की बैटरी लाइफ और चार्जिंग केस के साथ एक्स्ट्रा 6 घंटे का बैकअप देते हैं। कंपनी के अनुसार, वे Apple के MagSafe के साथ-साथ मूल वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करते हैं।
Apple AirPods Pro (2nd Generation) price in India, availability
Apple AirPods Pro (2nd Generation) की कीमत $249 (लगभग 19,850 रुपये) है। कंपनी के लेटेस्ट TWS ईयरफोन 9 सितंबर से Apple के ऑनलाइन स्टोर पर ऑर्डर के लिए उपलब्ध होंगे और ग्राहक इन्हें 23 सितंबर से खरीद सकते हैं।
2019 में, Apple ने अपने पहले
AirPods Pro को लॉन्च किया था, जिनकी कीमत भारत में 24,900 रुपये थी।
Apple AirPods Pro (2nd Generation) specifications
पहली पीढ़ी के AirPods Pro के अपग्रेड नए एयरपॉड्स प्रो Apple H2 चिप पर काम करते हैं। नए ईयरफोन अपने पिछले जनरेशन की तरह ही हेड ट्रैकिंग के साथ-साथ डॉल्बी एटमॉस और स्पेशियल ऑडियो (Spacial Audio) सपोर्ट करते हैं। AirPods Pro (2nd Generation) में बेहतर ऑडियो क्वालिटी वाला ड्राइवर है, साथ ही ईयरफोन के स्टेम में दिया गया प्रेशर कंट्रोल के लिए एक फोर्स सेंसर है।
पिछली पीढ़ी के AirPods Pro की तुलना में इनके एक्टिव नॉइस कैंसलेशन (ANC) का प्रदर्शन दोगुना करने का दावा किया गया है। एक अडेप्टिव ट्रांसपेरेंसी मोड भी है और प्रत्येक एयरपॉड व्यक्तिगत रूप से साउंड दे सकता है। इसमें सटीक माई लोकेशन के लिए U1 तकनीक है। यूजर्स को ऑडियो डिवाइस खोजने की अनुमति देने के लिए केस में भी एक स्पीकर है।
क्यूपर्टिनो फर्म के अनुसार, कनेक्टिविटी के लिए इसमें LE ऑडियो के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी शामिल है। ये एक सेंसर के जरिए स्किन डिटेक्शन का सपोर्ट भी करते हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि ईयरबड यूजर्स के कान में कब हैं, ताकि मीडिया प्लेबैक को अपने आप शुरू या बंद किया जा सके।
Apple का कहना है कि AirPods Pro (2nd Generation) में 6 घंटे (33 प्रतिशत अतिरिक्त) का बैकअप मिलता है। यूजर्स केस के साथ 30 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्राप्त कर सकते हैं। ये ईयरफोन्स Apple के स्वामित्व वाले MagSafe चार्जिंग प्रोटोकॉल को सपोर्ट तो करते ही है, साथ ही अन्य वायरलेस तरीके से भी चार्ज किए जा सकते हैं।