इस वर्ष की तीसरी तिमाही में टैबलेट की शिपमेंट्स में वर्ष-दर-वर्ष आधार पर लगभग 20.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। Samsung ने अपने टैबलेट्स में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़े फीचर्स को भी इंटीग्रेट किया है। मार्केट रिसर्च फर्म इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन (IDC) की रिपोर्ट के अनुसार, टैबलेट की इंटरनेशनल शिपमेंट्स लगभग 20.6 प्रतिशत बढ़कर लगभग 3.96 करोड़ यूनिट्स की रही हैं।
यह 3nm प्रोसेसर पहली बार इस वर्ष की शुरुआत में iPad Pro में इस्तेमाल किया गया था। इसके बाद यह हाल ही में पेश किए गए iMac 24 इंच और नए Mac mini में भी था। नए MacBook Pro मॉडल्स में M4, M4 Pro और M4 चिप दिए गए हैं। ये लैपटॉप 14 इंच और 16 इंच के डिस्प्ले के साथ उपलब्ध हैं। इनमें हाल ही में अमेरिकी यूजर्स के लिए पेश किए Apple Intelligence फीचर्स और रे ट्रेसिंग के लिए सपोर्ट है।
इस सीरीज के स्मार्टफोन्स को विशेषतौर पर चीन में कस्टमर्स से जोरदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। इससे एपल के तिमाही रेवेन्यू में पिछले दो वर्षों में सबसे अधिक बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि, कंपनी ने आईफोन्स के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पेश करने में देरी की है। दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन मेकर Samsung ने अपने Android स्मार्टफोन्स में AI फीचर्स जोड़कर एपल को कड़ी टक्कर दी है।
Apple ने सोमवार को अपने 24-इंच iMac का एक रिफ्रेश्ड वेरिएंट लॉन्च किया, जो कंपनी के लेटेस्ट 3nm M4 चिप और 4.5K रेटिना डिस्प्ले से लैस है। Apple सिलिकॉन चिपसेट द्वारा पावर्ड सभी हालिया कंप्यूटरों की तरह, नया 24-इंच iMac नए Apple Intelligence (AI) फीचर्स को सपोर्ट करता है। नए 24-इंच iMac के 8-कोर CPU, 8-कोर GPU, 16GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ बेस मॉडल की कीमत 1,34,900 रुपये है।
TF International Securities के एनालिस्ट Ming-Chi Kuo ने iPhone 16 सीरीज की सेल्स के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि विशेषतौर पर iPhone 16 Pro मॉडल्स को जोड़कर इस स्मार्टफोन सीरीज की सेल्स एपल के अनुमान के अनुसार है। इन स्मार्टफोन्स के लिए असेंबली के ऑर्डर्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
iPhone SE 4 लंबे समय से मार्केट में अफवाहों में बना हुआ है। अभी हम इसके बारे में किसी भी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन ने दावा किया है कि Apple 2025 की शुरुआत में iPhone SE 4 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। अपकमिंग किफायती iPhone मॉडल को नए iPad Air और एक्सेसरीज के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
कंपनी ने बताया कि उसने पुडुचेरी की अपनी फैक्टरी में बड़े और पावरफुल कंप्यूटर्स बनाने शुरू कर दिए हैं। इसके साथ ही Lenovo ने बेंगलुरु में रिचर्स एंड डिवेलपमेंट (R&D) लैब भी शुरू की है।कंपनी की फैक्टरी में एंटरप्राइज AI और GPU सर्वर्स बनाए जाएंगे। इससे देश और इंटरनेशनल मार्केट की बढ़ती जरूरत को पूरा किया जा सकेगा।
कुछ एनालिस्ट्स ने कहा था कि पिछले सप्ताह लॉन्च की गई iPhone 16 सीरीज के Pro मॉडल्स की डिमांड अनुमान से कम रह सकती है। इसका बड़ा कारण कंपनी की ओर से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़े फीचर्स लाने में देरी है। इस सीरीज के iPhone 16 Plus के लिए कंपनी की डिमांड में पिछले आईफोन्स की तुलना में सबसे अधिक बढ़ोतरी हुई है।
एपल का iOS 18 अपडेट कई नए AI फीचर्स के साथ होगा। हालांकि, यह कहा जा रहा है कि ये सभी फीचर्स लॉन्च पर उपलब्ध होने मुश्किल हैं। कंपनी की आगामी iPhone 16 की सेल्स पर इसका असर पड़ सकता है।
Apple iPhone 17 : ज्यादा रैम देकर परफॉर्मेंस को बेहतर बनाना ऐपल का मकसद नहीं है। कंपनी आईफोन्स में ऑन-डिवाइस एआई (आर्टिफिशियल फंक्शनैलिटीज) को बढ़ाना चाहती है।
दूसरी तिमाही में 88 लाख से अधिक AI PCs की इंटरनेशनल शिपमेंट की गई है। मौजूदा वर्ष की दूसरी छमाही में इन पर्सनल कंप्यूटर की बिक्री में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है
पिछले महीने एपल ने अपनी डिवेलपर कॉन्फ्रेंस में iPhones के लिए नए AI फीचर्स को प्रदर्शित किया था। पिछले सप्ताह सैमसंग ने भी अपने नए Galaxy fold और Flip स्मार्टफोन्स के साथ नए AI फीचर्स की घोषणा की थी
तुलना के लिए बता दें कि ट्रैकर के मुताबिक, 2023 में 1,191 टेक कंपनियों द्वारा 263,180 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला था और 2022 में 1,064 टेक कंपनियों ने 165,269 लोगों की छटनी की थी।
चिप बनाने वाली Nvidia का शेयर लगभग 3.5 प्रतिशत की तेजी के साथ 135.58 डॉलर पर पहुंच गया। इससे कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन बढ़कर लगभग 3.33 लाख करोड़ डॉलर हो गया
अपने एक पोस्ट में Elon Musk दुख व्यक्त किया कि Apple जैसे टेक दिग्गज को OpenAI का सहारा लेना पड़ा, जबकि कंपनी अपना खुद का AI भी तैयार करने में सक्षम है।