Xiaomi 15, 15 Ultra को Snapdragon 8 Elite चिपसेट, Leica-ट्यून्ड कैमरा सेटअप के साथ किया गया लॉन्च, जानें कीमत
Xiaomi ने रविवार को बार्सिलोना में आयोजित किए जा रहे MWC में ग्लोबल मार्केट के लिए Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Ultra को पेश किया। Xiaomi 15 Ultra की यूरोप में कीमत 1,499 यूरो (करीब 1,36,000 रुपये) है, जिसमें सिंगल 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाला कॉन्फिगरेशन मिलता है। वहीं, Xiaomi 15 को भी सिंगल कॉन्फिगरेशन में पेश किया गया है, जिसमें 12GB रैम और 256GB स्टोरेज शामिल है। इसकी कीमत 999 यूरो (करीब 90,700 रुपये) है। एक Xiaomi 15 Ultra Photography Kit Legend Edition किट भी पेश की गई है, जिसकी कीमत 199 यूरो (करीब 18,000 रुपये) है।