भारत में 5G सर्विसेज शुरू हो चुकी हैं और यूजर्स इसे इस्तेमाल करने के लिए बेसब्र हैं। इसी बीच, चाइनीज स्मार्टफोन मेकर शाओमी ने भारत में दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल के साथ पार्टनरशिप की है। शाओमी इंडिया (Xiaomi India) ने बुधवार को घोषणा कर कहा कि उसने भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के साथ 5G सर्विसेज अपने स्मार्टफोन्स में उपलब्ध करवाने के लिए भागीदारी की है। इस भागीदारी के बाद शाओमी अपनी सभी डिवाइसेज पर एयटेल 5G प्लस नेटवर्क का सपोर्ट देगी। यानि कि अब Xiaomi और Redmi के डिवाइसेज एयरटेल 5G प्लस सपोर्ट के साथ आएंगे और इन दोनों ही ब्रैंड्स के फोन यूजर्स एयरटेल 5जी नेटवर्क का फायदा ले सकेंगे।
देश में 5G नेटवर्क शुरू तो हो गया है लेकिन अभी यह सब जगह उपलब्ध नहीं है। ऑपरेटर्स की ओर से कुछ अपग्रेड किए जाने हैं जिसके बाद सर्विसेज आम यूजर तक बड़े पैमाने पर मुहैया करवाई जाएंगी।
5जी नेटवर्क के लिए कहा गया है कि यह सुपरफास्ट अपलोड और डाउनलोड स्पीड के साथ कनेक्टिविटी को भी बेहतर बनाएगा। इसी के चलते स्मार्टफोन कंपनियां भी अपने डिवाइसेज में सॉफ्टवेयर अपडेट कर रही हैं। शाओमी का कहना है कि कंपनी के लगभग सभी स्मार्टफोन्स 5जी रेडी हैं।
जहां तक बात
एयरटेल की 5जी सर्विसेज की है, यह भारत के 8 शहरों में शुरू की गई है। इन शहरों में दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद, अहमदाबाद, बेंगलौर, चंडीगढ़, जामनगर, लखनऊ, पुणे, सिलीगुड़ी और वाराणसी शामिल हैं। फिलहाल सर्विसेज को एनएसए यानि कि नॉन स्टैंडअलोन स्ट्रक्चर (NSA) पर चालू किया गया है। इसके तहत सर्विसेज का लाभ लेने के लिए अलग से 5G सिम की जरूरत नहीं होगी। मौजूदा 4G सिम पर ही 5G सर्विसेज का लाभ लिया जा सकेगा।
Xiaomi और Redmi के कई स्मार्टफोन्स ऐसे हैं जो एयरटेल 5जी प्लस को सपोर्ट करते हैं। इनमें
Xiaomi 12 Pro,
Mi 11 Ultra,
Xiaomi 11T Pro,
Xiaomi 11 Lite NE 5G,
Xiaomi 11i HyperCharge,
Xiaomi 11i,
Mi 11X Pro,
Mi 11X,
Mi 10T Pro,
Mi 10T,
Mi 10,
Redmi K50i,
Redmi 11 Prime 5G,
Redmi Note 11 Pro+ 5G,
Redmi Note 11T 5G और Redmi Note 10T 5G शामिल हैं।
अगर आपके पास भी इस लिस्ट में से शाओमी या रेडमी का कोई स्मार्टफोन है तो आप भी अपने फोन में 5जी सर्विसेज का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो करें-
सबसे पहले फोन के Settings मेन्यु में जाएं और SIMs पर टैप करें।
उसके बाद 5G या 5G/4G/3G को सिलेक्ट करें।
इसका दूसरा तरीका भी है-
आप अपने स्मार्टफोन के डायलर ऐप में जाकर *#*#*4636*#*#* कोड डालें। उसके बाद आपके पास विभिन्न प्रकार के उपलब्ध नेटवर्क में से चुनने का ऑप्शन आएगा।
आप इनमें से NR को चुनें, या फिर NR/LTE को चुनें।
इस तरह से एयरटेल नेटवर्क के साथ आप अपने रेडमी या शाओमी फोन में 5जी सर्विसेज का इस्तेमाल कर सकते हैं। बशर्तें कि टेलीकॉम ऑपरेटर आपके शहर में 5जी सर्विसेज उपलब्ध करवा रहा हो।