Xiaomi की वार्षिक Black Friday सेल भारत में शुरू हो गई है और ये 30 नवंबर तक चलेगी। कंपनी की साइट्स Mi.com, Mi Home के अलावा Amazon, Flipkart और ऑफलाइन पार्टनर्स पर भी सेल के दौरान प्रोडक्ट्स खरीदे जा सकते हैं। Xiaomi के कई स्मार्टफोन इस दौरान डिस्काउंटेड प्राइसेज और कॉम्बो डील्स के साथ उपलब्ध होंगे। Xiaomi 11 Lite NE 5G और Mi 11X Pro के प्राइस में कमी की गई है और RedmiBook सीरीज और चुनिंदा Mi TV मॉडल्स पर आकर्षक ऑफर्स दिए जा रहे हैं। कंपनी सेल के दौरान Smart Band 6, Mi Watch Revolve Chrome और Redmi Earbuds 2C पर भी डिस्काउंट दे रही है।
ब्लैक फ्राइडे सेल के लिए कंपनी ने ICICI Bank के साथ पार्टनरशिप की है। Mi.com, Amazon और Flipkart पर ICICI के सभी डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा। बायर्स ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर 5,000 रुपये तक का कैशबैक भी ले सकते हैं।
Mi 11X रेंज को 4,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ पेश किया गया है। इसमें ICICI बैंक का ऑफर शामिल है। ICICI बैंक के ऑफर को शामिल करने पर इसके प्राइस की शुरुआत 25,999 रुपये से होगी।
Mi 11X Pro का शुरुआती प्राइस ICICI बैंक का ऑफर लागू करने पर 34,499 रुपये है।
Xiaomi 11 Lite NE 5G को 24,499 रुपये के शुरुआती प्राइस पर खरीदा जा सकता है।
कंपनी एक्सचेंज पर 5,000 रुपये के अतिरिक्त डिस्काउंट की भी पेशकश कर रही है।
प्राइस डिस्काउंट और ICICI बैंक के ऑफर के साथ
RedmiBook 15 सीरीज का प्राइस 35,499 रुपये से शुरू होता है। कंपनी TV के कुछ मॉडल्स पर भी डिस्काउंट दे रही है। Mi TV 4C 43-inch,
Mi TV 4A 43-Inch Horizon Edition और
Redmi Smart TV 43-inch पर ICICI बैंक के ऑफर के साथ 2,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।
Mi TV 4X 50-inch और
Mi LED TV 4X 55-inch पर क्रमशः 2,500 रुपये और 3,000 रुपये का डिस्काउंट है।
Xiaomi Smart Band 6, Redmi Earbuds 2C और Mi Router 4A Gigabit पर भी डिस्काउंट है। Mi Air Purifier 3 को 2,000 रुपये के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है। कंपनी की ओर से दी जा रही सभी डील्स देखने के लिए Mi.com Xiaomi Black Friday पेज पर जाएं।