Wayanad landslides : केरल के वायनाड में तेज बारिश के बाद हुए लैंडस्लाइड से आई आपदा में अबतक 184 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। 130 लोग घायल हुए हैं, जबकि सैकड़ों लापता हैं। आपदा के हालात में
मोबाइल और इंटरनेट सेवाओं की सुविधा काफी जरूरी हो जाती है। भारती एयरटेल
(Airtel) ने आपदा से प्रभावित लोगों के लिए कुछ सुविधाओं का ऐलान किया है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, बाढ़ प्रभावित ऐसे लोग जो एयरटेल के प्रीपेड कस्टमर हैं। उनके मोबाइल नंबर की वैलिडिटी खत्म हो गई है। उन्हें अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा और एसएमएस की सुविधा दी जाएगी। पोस्टपेड ग्राहकों के लिए भी मदद की पेशकश की गई है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, आपदा प्रभावित इलाकों में एयरटेल के उन प्रीपेड कस्टमर्स को मदद मिलेगी, जिनकी वैलिडिटी खत्म हो गई है। ऐसे लोगों को तीन दिनों के लिए 1 जीबी फ्री मोबाइल डेटा रोजाना दिया जाएगा। अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी और रोज 100 एसएमएस किए जा सकेंगे।
वायनाड के आपदा प्रभावित इलाकों में एयरटेल की पोस्टपेड सर्विस इस्तेमाल करने वाले ग्राहक अपना बिल कुछ दिन बाद भी भर सकेंगे। बिल पेमेंट की डेडलाइन को 30 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है।
गौरतलब है कि वायनाड के नजदीक मुंडक्कई, चूरलमाला, अट्टामाला और नूलपुझा गांवों में सोमवार देर रात 2 से 4 बजे के करीब लैंडस्लाइड हुआ था। वहां घर, पुल, सड़कें और गाड़ियां बह गईं। बचाव अभियान में आर्मी, एयरफोर्स, NDRF, SDRF, पुलिस और डॉग स्क्वॉड की टीमें मदद कर रही हैं। इलाके से अबतक से हजार से ज्यादा लोगों का रेस्क्यू किया गया है। 3 हजार लोगों को नजदीकी सुरक्षित इलाकों में भेजा गया है।
इलाके में भारी बारिश का अलर्ट भी है, जिससे राहत और बचाव के काम में परेशानी आ सकती है।