सॉफ्टबैंक के अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी निकेश अरोरा ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है लेकिन एक साल तक वह कंपनी में सलाहकार की भूमिका निभाते रहेंगे। 48 वर्षीय अरोड़ा का जन्म भारत में हुआ है।
सॉफ्टबैंक ने एक बयान में बताया कि अरोरा का इस्तीफा 22 जून से मान्य होगा। अरोरा सॉफ्टबैंक ग्रुप के प्रतिनिध निदेशक, अध्यक्ष एवं मुख्य परिचालन अधिकारी पद संभाल रहे थे।
कंपनी की 36वीं वार्षिक आम सभा में 22 जून को उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया जाएगा। अरोरा ने एक ट्वीट में कहा कि वह कंपनी में सलाहकार कर भूमिका निभाएंगे जो एक जुलाई से प्रभावी होगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।