जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन प्लान के लिए आखिरी
तारीख बढ़कर 15 अप्रैल कर दी गई है। सिस्टम में ख़राबी के चलते जो रिलायंस जियो ग्राहक अं
तिम दिन सर्विस लेने में सफल नहीं हुए, उन्होंने इस फैसले का स्वागत किया। जियो प्राइम के लिए अंतिम नई तारीख के साथ, ग्राहक 15 अप्रैल तक 303 रुपये या जियो के किसी अन्य टैरिफ प्लान के साथ 99 रुपये का भुगतान करके जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं। जियो प्राइम मेंबर को इन प्लान पर समान रीचार्ज वेल्यू के साथ कई फायदे मिल रहे हैं और
आप हमारे आर्टिकल को भी पढ़ सकते हैं।जियो समर सरप्राइज़ ऑफरजियो प्राइम के लिए तारीख बढ़ाने के
ऐलान के साथ ही, रिलायंस जियो ने जियो समर सरप्राइज़ज ऑफर भी लॉन्च किया है। साफ शब्दों में कहें तो, यह हैप्पी न्यू ईयर ऑफर को ही तीन और महीनों के लिए बढ़ा दिया गया है। इस ऑफर के तहत, यूज़र को मुफ्त अनलिमिटेड डेटा (1 जीबी डेटा प्रतिदिन एफयूपी स्पीड के साथ), 100 एसएमएस प्रतिदिन और जियो सूट के ऐप के लिए मुफ्त एक्सेस जैसे जियो सिनेमा और जियो म्यूज़िक जैसी सुविधाएं मिलती हैं। सभी रिलायंस जियो सब्सक्राइबर के लए वॉयस कॉल मुफ्त रहेंगी, चाहें उन्होंने जियो प्राइम मेंबरशिप ली हो या ना। बहरहाल, जियो हैप्पी न्यू ईयर ऑफर से अलग, जियो समर सरप्राइज़ ऑफर सिर्फ इन जियो प्राइम मेंबर के लिए ही है जो 303 रुपये (या इससे ज़्यादा) का प्रीपेड रीचार्ज कराते हैं या पोस्टपेड में 303 रुपये का प्लान लेते हैं।
हालांकि, जियो प्राइम मेंबर जब 303 रुपये या उससे ऊपर के प्लान को पहली बार रीचार्ज करवाएंगे तो उन्हें उपहार के तौर पर तीन महीने की सेवाएं दी जाएंगी। इसका मतलब है कि 303 रुपये के रीचार्ज (एक महीने के टैरिफ) में ग्राहकों को तीन महीने की सेवाएं मिलेंगी। इन ग्राहकों के लिए पेड टैरिफ प्लान जुलाई में शुरू होगा। कंपनी ने दावा किया है कि जियो प्राइम सदस्यों को ऐसे ही कई सरप्राइज़ ऑफर मिलते रहेंगे। रिलायंस जियो सब्सक्राइबर और जियो प्राइम मेंबर जो 303 रुपये का रीचार्ज या पोस्टपेड प्लान नहीं करते हैं, उन्हें 15 अप्रैल से सेवाओं कके लिए पैसे चुकाने होंगे। जियो रीचार्ज और पोस्टपेड
प्लान की पूरी लिस्ट यहां देखें।जियो समर सरप्राइज़ ऑफर के फायदेजियो समर सरप्राइज़ ऑफर के तीन महीने की अवधि के दौरान, 303 रुपये (या ज़्यादा) का फायदा मिलेगा। 303 रुपये के रीचार्ज में 1 जीबी 4जी डेटा एफयूपी स्पीड के साथ प्रतिदिन जबकि 499 रुपये के रीचार्ज में प्रतिदिन 499 रुपये का 2 जीबी डेटा एफयूपी स्पीड के साथ मिलेगा।
क्या अभी भी आप असमंजस में हैं? जियो समर सरप्राइज़ ऑफर के बारे में सामान्य सवालों के जवाब यहां जानें।अगर आप आखिरी तारीख को रीचार्ज करते है यानी 15 अप्रैल, तो क्या मुफ्त सेवाएं मिलेंगी? जी हां, 15 अप्रैल से जियो सेवाओं के लिए पैसे चुकाने होंगे, जिसका मतलब है कि अब 'हैप्पी न्यू ईयर ऑफर' भी इतने दिनों के लिए बढ़ गया है। रिलायंस जियो ने इसे 'ग्रेस पीरियड' का नाम दिया है। बहरहाल, अगर आप जियो प्राइम मेंबरशिप और 303 रुपये से ज्यादा का रीचार्ज करते हैं तो आपको 3 महीने के बाद यानी जुलाई से ही पैसे चुकाने होंगे।
मैं एक जियो प्राइम ग्राहक हूं लेकिन मैंने 303 रुपये से कम का रीचार्ज कराया है, तो भी मैं जियो समर सरप्राइज़ ऑफर को ले सकता हूं?जी हां, रिलायंस जियो द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, जियो प्राइम ग्रहक को जियो समर सरप्राइज़ ऑफर लेने के लिए 15 अप्रैल से पहले कम से कम 303 रुपये का रीचार्ज कराना होगा। जिन जियो प्राइम ग्राहकों ने 303 रुपये से कम का रीचार्ज कराया है तो उन्हें 303 रुपये का रीचार्ज कराना पड़ेगा, तभी जुलाई तक तीन महीनों के लिए अतिरिक्त सुविधाएं मिलेगी। लेकिन इस वैलिडिटी के लिए आपको सबसे पहले 303 रुपये या इससे ज़्यादा का रीचार्ज कराना होगा। 303 रुपये या 499 रुपये के रीचार्ज पर 28 दिन की वैधता जकि 999 रुपये के रीचार्ज में 90 दिन की वैधता मिलती है। इस वैलिडिटी के खत्म होने के बाद, आपको अपने ओरिजिनल रीचार्ज का फायदा मिलेगा। उदाहरण के तौर पर अगर आप 19 रुपये का रीचार्ज किया है तो 1 दिन, 99 रुपये का रीचार्ज किया है तो 7 दिन और 149 रुपये का रीचार्ज किया है तो 28 दिन की वैलिडिटी मिलेगी।
अगर आपने 149 रुपये का रीचार्ज करा लिया है तो आपको समर सरप्राइज़ ऑफर के लिए 303 रुपये का रीचार्ज कराना होगा। गैज़ेट्स 360 ने जियो के ग्राहक सेवा अधिकारी से बात की और पता चला कि समर सरप्राइज़ ऑफर के जून में खत्म होने के बाद 149 रुपये का पैक जुलाई में एक्टिवेट हो जाएगा। यानी ग्राहकों को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होगा।
मेरे पास अभी 15 अप्रैल तक का समय है, अगर मैं जियो प्राइम के लिए आखिरी दिन साइनइन करती हूं तो, क्या समर सरप्राइज़ ऑफर मिलेगा?जी हां, आपको समर सरप्राइज़ ऑफर मिलेगा। हालांकि, आखिरी दिन बहुत भीड़ और रीचार्ज असफल होने से बचने के लिए हमारी सलाह है, कि जियो प्राइम और 303 रुपये का रीचार्ज जितना जल्दी हो सके करा लें। इंतज़ार करने का कोई फ़ायदा नहीं है।
हमें उम्मीद है कि रिलायंस जियो समर सरप्राइज़ ऑफर के बारे में अब आपको सारे जवाब मिल गए होंगे। अगर आपके मन में अभी भी कोई सवाल है तो कमेंट सेक्शन के जरिए हमें बताएं और हम जल्द से जल्द उनका जवाब देंगे।