रिलायंस जियो प्राइम लेने पर आपको मिलेगा कितना फायदा? जानें

रिलायंस जियो प्राइम लेने पर आपको मिलेगा कितना फायदा? जानें
ख़ास बातें
  • रिलायंस जियो के जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन का आगाज़ हो गया है
  • नई सेवा से डेटा की कीमत तो कम होगी ही, मिलेंगे और भी फायदे
  • रिलायंस जियो पर 10 करोड़ ग्राहकों को बनाए रखने का है दवाब
विज्ञापन
रिलायंस जियो के जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन का आगाज़ हो गया है। इस सेवा की मदद से कंपनी के ग्राहक किफायती दाम में 4जी डेटा के साथ अन्य सुविधाएं पा सकेंगे। जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन को लॉन्च करते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयमैन मुकेश अंबानी ने कहा था कि नई सेवा से डेटा की कीमत तो कम होगी ही और ग्राहकों को 10,000 रुपये तक का जियो ऐप सेवाएं मुफ्त में मिलेंगी। जियो प्राइम प्लान अब ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। यह सेवा प्रीपेड और पोस्टपेड ग्राहकों के लिए है। क्या जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन की मदद से कंपनी अपने करीब 10 करोड़ ग्राहकों को नेटवर्क से जोड़े रख पाएगी? आइए जानते हैं।

19 रुपये जियो प्लान– प्रीपेड और जियो प्राइम
रिलायंस जियो 19 रुपये का रीचार्ज पैक दे रही है जिसकी वैधता 1 दिन की है। यह प्रीपेड ग्राहकों के लिए है। जो यूज़र जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन नहीं लते हैं उन्हें 100 एमबी 4जी डेटा, मुफ्त कॉल, 100 एसएमएस प्रति दिन और जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। दूसरी तरफ, अगर आप जियो प्राइम सब्सक्राइबर हैं तो आपको 200 एमबी 4जी मोबाइल डेटा मिलेगा, यानी आम यूज़र से दोगुना डेटा।

(जानें: जियो प्राइम प्लान को ऐसे करें रीचार्ज और सब्सक्राइब)

49 रुपये जियो प्लान – प्रीपेड और जियो प्राइम
49 रुपये वाले प्रीपेड रीचार्ज पैक की वैधता तीन दिनों की है। इसमें 19 रुपये प्लान वाली सारी सुविधाएं मिलेंगी, फ़र्क सिर्फ डेटा का है। इस पैक में 300 एमबी डेटा मिलेगा। वहीं, जियो प्राइम सब्क्राइबर 600 एमबी डेटा पाएंगे।

96 रुपये जियो प्लान – प्रीपेड और जियो प्राइम
रिलायंस जियो का 96 रुपये वाला प्रीपेड रीचार्ज पैक 600 एमबी डेटा के साथ अन्य स्टेंडर्ड सुविधाओं वाला है। हालांकि, जियो प्राइम यूज़र को इस पैक में 7 जीबी डेटा मिलेगा। हर दिन 4जी स्पीड में डेटा की सीमा 1 जीबी होगी। 96 रुपये वाले जियो प्रीपेड रीचार्ज पैक की वैधता 7 दिनों की है।

(जानें: रिलायंस जियो पर 1000 मिनट वॉयस कॉल के बाद लगेगा चार्ज? जानें सच)

149 रुपये जियो प्लान – प्रीपेड और जियो प्राइम
रिलायंस जियो के 149 रुपये के रीचार्ज पैक की वैधता 28 दिनों की है। यह 1 जीबी 4जी डेटा के साथ अन्य आम सुविधाओं से लैस है। हालांकि, जियो प्राइम ग्राहकों को 4जी स्पीड में 2 जीबी डेटा मिलेगा।

303 रुपये जियो प्लान- प्रीपेड, पोस्टपेड और जियो प्राइम
303 रुपये का रिलायंस जियो प्लान प्रीपेड के साथ पोस्टपेड ग्राहकों के लिए भी है। यह 2.5 जीबी 4जी डेटा के साथ आता है। हालांकि, जियो प्राइम ग्राहकों को 28 दिनों के लिए 28 जीबी डेटा मिलेगा। हर दिन 4जी स्पीड वाले डेटा की सीमा 1 जीबी होगी। वहीं, पोस्टपेड ग्राहक जो कंपनी के नए सब्सक्रिप्शन प्लान का इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें बिलिंग साइकिल में 30 जीबी डेटा मिलेगा। इसमें हर दिन की सीमा 1 जीबी होगी।

499 रुपये जियो प्लान- प्रीपेड, पोस्टपेड और जियो प्राइम
499 रुपये वाला प्लान प्रीपेड और पोस्टपेड ग्राहकों के लिए 5 जीबी डेटा के साथ आता है। वहीं, जियो प्राइम का सब्सक्रिप्शन लेने वाले प्रीपेड ग्राहकों को 56 जीबी डेटा मिलता है। हर दिन 2 जीबी डेटा की सीमा के साथ। वहीं, पोस्टपेड ग्राहकों को बिलिंग साइकिल में 60 जीबी डेटा दिया जाएगा।

999 रुपये जियो प्लान- प्रीपेड, पोस्टपेड और जियो प्राइम
रिलायंस जियो का यह प्लान 60 दिनों की वैधता के साथ आता है। इसके साथ आम ग्राहकों को 12.5 जीबी 4जी डेटा मिलेगा। हालांकि, जियो प्राइम सब्सक्राइबर 60 जीबी डेटा पाएंगे। और हर दिन डेटा इस्तेमाल करने की कोई सीमा नहीं होगी। यानी आपके पास 60 जीबी डेटा तब तक है जब तक वो खत्म ना हो जाए।

1,999 रुपये जियो प्लान - प्रीपेड और जियो प्राइम
1,999 रुपये वाला रिलायंस जियो प्लान 90 दिनों की वैधता के साथ आता है और इसके साथ आम यूज़र को 30 जीबी डेटा मिलेगा। हर दिन डेटा इस्तेमाल करने की कोई सीमा नहीं होगी। हालांकि, जियो प्राइम सब्सक्राइबर को कुल 125 जीबी डेटा दिया जाएगा।

4,999 रुपये जियो प्लान- प्रीपेड और जियो प्राइम
इस प्लान की वैधता 180 दिन की है। इसमें ग्राहक को 100 जीबी 4जी डेटा मिलेगा। और हर दिन डेटा इस्तेमाल करने की कोई सीमा भी नहीं है। हालांकि, जियो प्राइम सब्सक्राइबर को इस प्लान के साथ 350 जीबी डेटा मिलेगा।

9,999 रुपये जियो प्लान- प्रीपेड और जियो प्राइम
9,999 रुपये वाला जियो प्रीपेड प्लान 30 दिनों की वैधता के साथ आता है। इसमें ग्राहकों को 200 जीबी 4जी डेटा मिलेगा। हालांकि, जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन लेने पर आप 750 जीबी डेटा पाएंगे। इस पैक की वैधता बढ़कर एक साल की हो जाएगी।

इन प्लान को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन लेना फायदे का सौदा है। सिर्फ एक बार 99 रुपये देकर आप एक साल के लिए कई किस्म के फायदे पा सकते हैं। कम दाम वाले पैक में आप मात्र 8 रुपये खर्चकर डेटा बढ़ा सकते हैं। महंगे प्लान के साथ प्राइम ग्राहकों के लिए फायदा और बढ़ जाता है। 303 और 499 रुपये वाले प्लान में प्राइम सब्सक्रिप्शन सबसे ज़्यादा फायदेमंद हैं।

 

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

गैजेट्स 360 स्टाफ The resident bot. If you email me, a human will respond. और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Apple की चीन को झटका देने की तैयारी, भारतीय कंपनियों से iPhone के पार्ट्स खरीदने की योजना
  2. Honda की इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की ड्राइविंग रेंज को दोगुना करने की योजना
  3. Hyundai Ioniq 9: 600 Km रेंज, सुपर फास्ट चार्जिंग और घूमने वाली सीटों के साथ पेश हुई हुंडई की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक SUV
  4. Redmi की K80 सीरीज अगले सप्ताह होगी लॉन्च, 2K रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले
  5. Honda Activa इलेक्ट्रिक में मिलेंगे 2 बैटरी पैक, स्कूटर से निकाल कर घर में कर सकते हैं चार्ज
  6. ओला इलेक्ट्रिक में हो सकती है सैंकड़ों वर्कर्स की छंटनी, कंपनी की मार्जिन बढ़ाने की कोशिश
  7. Realme GT Neo 7 में मिलेगी 7,000mAh बैटरी! जानें कब होगा लॉन्च?
  8. सिंगल चार्ज में 50 घंटे चलने वाले Noise के 'सस्ते' ईयरबड्स Buds Connect 2 लॉन्च, जानें फीचर्स
  9. 24GB RAM, Snapdragon 8 Elite के साथ Nubia Z70 Ultra लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  10. Free ओटीटी ऐप ‘Waves’ हुआ लॉन्‍च, रामायण, महाभारत, शक्तिमान जैसे DD शोज का आगाज
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »