टेलीकॉम क्षेत्र में रिलायंस जियो के कदम रखते ही ग्राहकों की चांदी हो गई। रिलायंस जियो द्वारा दिए जा रहे ऑफर के मुकाबले में एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया सेल्युलर पर भी कुछ नया करने का दबाव था। इन कंपनियों ने अपने ग्राहकों को बरकरार रखने के लिए जियो के मुफ्त वॉयस कॉल, डेटा और अन्य सेवाओं के जवाब में कई ऑफर निकालना पड़े। वैसे, जियो की मुफ्त सेवाओं का अंत 31 मार्च तक हो जाना था लेकिन कंपनी ने जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन पेश करके रेस की नई सिरे से शुरुआत कर दी। जियो प्राइम प्लान में मुफ्त कॉल के साथ मात्र 10 रुपये प्रति दिन के रेट में किफायती इंटरनेट डेटा मिलता है।
अब एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया और बीएसएनएल ने जियो प्राइम को चुनौती देने के लिए प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान पेश किए हैं। मार्केट में इतने ऑफर हैं कि ग्राहक पूरी तरह से असमंज में है कि कौन सा ऑफर उसके लिए बना है। आपकी सुविधा के लिए हम आपको सभी ऑफर के बारे में विस्तार से बताएंगे।
रिलायंस जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन + 303 रुपये का रीचार्ज पैकरिलायंस जियो का जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन 99 रुपये का है। वहीं, 303 रुपये के प्रीपेड रीचार्ज पैक के साथ ग्राहक को 28 जीबी 4जी डेटा दिया जाएगा। जियो प्राइम पोस्टपेड ग्राहकों को बिलिंग साइकिल में 30 जीबी डेटा मिलेगा। इस प्लान में जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन लेने वाले ग्राहक हर दिन 1 जीबी 4जी डेटा इस्तेमाल कर सकेंगे।
जिन यूज़र के लिए 1 जीबी डेटा कम है वे 499 रुपये वाला जियो प्राइम रीचार्ज पैक के साथ 56 जीबी डेटा पाएंगे। इसमें हर दिन 2 जीबी डेटा ही इस्तेमाल किया जा सकेगा। पोस्टपेड ग्राहकों को 60 जीबी 4जी डेटा दिया जा रहा है।
एयरटेल का 345 रुपये का रीचार्ज पैकइस पैक के तहत 345 रुपये में 28 दिनों की वैधता के साथ 28 जीबी डेटा मिलेगा। और अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल की भी सुविधा मिलेगी। एयरटेल के 345 रुपये वाले प्लान में दिन में 500 एमबी और रात में 12 बजे से सुबह 6 बबजे के बीच 500 एमबी डेटा खपत करने की बाध्यता है।
जो यूज़र बिना किसी सीमा के 1 जीबी डेटा प्रतिदिन इस्तेमाला करना चाहते हैं, वे 549 रुपये वाले पैक को ले सकते हैं जिसमें बिना किसी समयसीमा के 1 जीबी डेटा के हिसाब से 28 जीबी डेटा मिलता है।
549 रुपये वाला एयरटेल रीचार्ज पैक में यूज़र एक हफ्ते में 1200 मिनट मुफ्त कॉल (लोकल+एसटीडी) ही कर सकते हैं। जो यूज़र 1,200 मिनट से ज्यादा कॉल करते हैं, उन्हें 30 पैसा प्रति मिनट (लोकल और एसटीडी दोनों के लिए) की दर से शुल्क देना होगा। इसके साथ ही, एयरटेल ने एक दिन में 300 मिनट मुफ्त कॉल की भी सीमा रखी है, इसके बाद कॉल करने पर 30 पैसा प्रति मिनट दर से शुल्क देना होगा। इसके अलावा, एक हफ्ते में 100 से ज्यादा यूनीक यूज़र को 30 पैसा प्रति मिनट वाला कॉलल टैरिफ भी मिलेगा।
एयरटेल सरप्राइज़ ऑफरपोस्टपेड ग्राहकों को एयरटेल 13 मार्च से 30 जीबी मुफ्त डेटा दे रही है। यह डेटा तीन महीने के लिए होगा। एयरटेल पोस्टपेड यूज़र को हर दिन 10 जीबी डेटा मिलेगा। और हर दिन डेटा की खपत पर भी कोई सीमा नहीं होगी। कंपनी ने बताया है कि एयरटेल पोस्टपेड यूज़र मायएयरटेल ऐप में जाकर जान सकेंगे कि उन्हें कितना डेटा मुफ्त दिया जा रहा है। ग्राहक इस ऑफर का फायदा 31 मार्च तक उठा सकते हैं।
वोडाफोन का 346 रुपये का रीचार्ज पैकखबर है कि वोडाफोन ने 346 रुपये का रीचार्ज पैक पेश किया है जो 28 जीबी मोबाइल डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉल सुविधा के साथ आता है। अपने प्रतिद्वंद्वियों की तरह वोडाफोन ने भी हर दिन खपत के लिए 1 जीबी मुफ्त डेटा ही देगी। वोडाफोन ने बयान देकर कहा था कि यह ऑफर चुनिंदा ग्राहकों के लिए है।
बीएसएनएल 339 रुपये रीचार्ज पैकबीएसएनएल ने एक बयान ज़ारी करके कहा, "
339 रुपये वाले कॉम्बो स्पेशल टैरिफ वाउचर में ग्राहकों को बीएसएनएल नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा 28 दिनों तक हर दिन 2 जीबी 3जी डेटा दिया जाएगा।" यह ऑफर सिर्फ 90 दिनों के लिए है। इस ऑफर को चुनने वाले ग्राहकों को बीएसएनएल नेटवर्क के अलावा अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए हर दिन 25 टॉक टाइम मिनट मुफ्त दिए जाएंगे। इसके बाद हर कॉल के लिए 25 पैसे प्रति मिनट का चार्ज लिया जाएगा।
आइडिया 348 रुपये रीचार्ज पैकआइडिया ने नया मोबाइल प्रीपेड प्लान पेश किया है। 348 रुपये वाले पैक में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ हर दिन 500 एमबी इंटरनेट डेटा दिया जाएगा। गौर करने वाली बात है कि यह पैक हर आइडिया प्रीपेड ग्राहक के लिए नहीं है। इसे चुनिंदा ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया गया है जो औसतन कम डेटा की खपत करते हैं। इस ऑफर के ज़रिए कंपनी इन यूज़र को ज़्यादा डेटा खपत करने के लिए प्रेरित करना चाहती है। देखा जाए तो यूज़र को 28 दिन की वैधता वाले समय सीमा में कुल 14 जीबी डेटा मिलेगा। इसके अलावा हर नेटवर्क पर वॉयस कॉल करना मुफ्त होगा। इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए ग्राहक के पास 4जी स्मार्टफोन होना ही चाहिए, लेकिन 4जी क्षमता वाला सिम नहीं होना चाहिए।
ध्यान रहे कि यह ऑफर हर यूज़र के लिए नहीं है। अगर कंपनी की ओर से आपको ऑफर दिया जाता है तब ही आप इसका फायदा उठा सकेंगे। इस ऑफर के लिए अपनी योग्यता जांचने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर से माय आइडिया ऐप डाउनलोड कर लें। इसके बाद आप अपने आइडिया नंबर से रजिस्टर करें। यहां पर आप सिर्फ ऐप के लिए उपलब्ध इस एक्सक्लूसिव ऑफर के बारे में जांच कर सकेंगे।