रिलायंस रिटेल के
लाइफ ब्रांड के स्मार्टफोन को कंपनी के ऑनलाइन स्टोर पर लिस्ट कर दिया गया है। हालांकि, अभी कंपनी की ओर से इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। रिलायंस डिजिटल ने लाइफ अर्थ 1, वाटर 1 और वाटर 2 स्मार्टफोन को कीमत के साथ लिस्ट किया है। अफसोस की बात यह है कि इन स्मार्टफोन की उपलब्धता के बारे में कुछ भी नहीं बताया गया है।
लाइफ अर्थ 1 को 23,990 रुपये में लिस्ट किया गया है। इस हैंडसेट को महीने की शुरुआत में
कंपनी द्वारा पेश किया गया था।
लाइफ वाटर 1 की
कीमत 14,999 रुपये है और
लाइफ वाटर 2 फोन
14,690 रुपये में मिलेगा। हाल ही में आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि रिलायंस जियो के बहुप्रतीक्षित लाइफ सीरीज के स्मार्टफोन की बिक्री फरवरी के पहले हफ्ते में शुरू होगी। इन स्मार्टफोन को देश के 13 शहरों में उपलब्ध कराया जाएगा।
अब बात स्पेसिफिकेशन की। लाइफ वाटर 1 और लाइफ वाटर 2 स्मार्टफोन के ज्यादातर स्पेसिफिकेशन एक जैसे हैं। दोनों ही स्मार्टफोन 5 इंच के एलसीडी डिस्प्ले, 1.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 (एमएसएम8939) प्रोसेसर, 2 जीबी रैम, 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और माइक्रोएसडी कार्ड (32 जीबी तक) सपोर्ट के साथ आएंगे। दोनों ही स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 5 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे हैं। दोनों ही डुअल सिम स्मार्टफोन 4जी एलटीई नेटवर्क को सपोर्ट करते हैं। कनेक्टिविटी फ़ीचर में जीपीआरएस/ एज, जीपीएस, 3जी, ब्लूटूथ, वाई-फाई और माइक्रो-यूएसबी शामिल हैं।
दोनों ही स्मार्टफोन में कुछ अंतर भी हैं। वाटर 2 एचडी (720x1280 पिक्सल) स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन के साथ आता है और वाटर 1 फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले के साथ। लाइफ वाटर 1 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 5.1.1 पर चलेगा। लाइफ वाटर 2 में एंड्रॉयड 5.0.2 लॉलीपॉप होगा। वाटर 2 में 2600 एमएएच की बैटरी है और वाटर 1 में 2400 एमएएच की।
अब बात लाइफ अर्थ की। यह आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप पर चलेगा। डुअल सिम (माइक्रो-सिम और नैनो-सिम) स्मार्टफोन लाइफ अर्थ 1 में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 405 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरे से लैस है। एक कैमरा सेंसर 13 मेगापिक्सल का है और दूसरा 2 मेगापिक्सल का। लाइफ अर्थ 1 में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (64 जीबी तक) की मदद से बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0 और जीपीएस कनेक्टिविटी फ़ीचर मौजूद हैं। लाइफ अर्थ 1 को पावर देने के लिए मौजूद है 3500 एमएएच की बैटरी। 162.5 ग्राम वज़न वाले इस हैंडसेट का डाइमेंशन 154x76.6x7.25 मिलीमीटर है।