Reliance Jio ने अगस्त में 32 लाख से ज्यादा वायरलेस यूजर्स को अपनी सर्विस से जोड़ा। इसी के साथ कंपनी ने अपने यूजरबेस को करीब 42 करोड़ पर पहुंचा दिया है। वहीं, कंपनी ने फिक्स्ड-लाइन सर्विस में भी पहला रैंक हासिल कर लिया है। देश में टेलीकॉम सर्विस की शुरुआत के बाद से यह पहली बार है कि जब किसी प्राइवेट कंपनी ने वायरलाइन सेगमेंट में टॉप पोजिशन पर कब्जा किया है।
लेटेस्ट डेटा दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) द्वारा शेयर किया गया है, जहां नियामक ने बताया है कि Reliance Jio ने अगस्त महीने में 3.28 मिलियन (32.8 लाख) वायरलेस यूजर्स को जोड़ा है और इसी के साथ कंपनी का कुल मोबाइल यूजरबेस 419.24 मिलियन (41.92 करोड़) तक बढ़ गया है।
वहीं,
आंकड़े बताते हैं कि इसी अवधि के दौरान Bharti Airtel ने 0.32 मिलियन (3.2 लाख) यूजर्स जोड़े। वहीं,सबसे ज्यादा नुकसान Vodafone Idea को हुआ, जहां अगस्त महीने में टेलीकॉम कंपनी ने देश में अपने 1.95 मिलियन (19.5 लाख) वायरलेस सब्सक्राइबर खो दिए।
TRAI के अनुसार, अगस्त में वायरलेस यूजर्स की कुल संख्या 1,148.03 मिलियन से बढ़कर 1,149.11 मिलियन (करीब 114.9 करोड़) हो गई। ग्रामिण और शहरी क्षेत्रों के हिसाब से, शहरों में वायरलेस यूजर्स की संख्या 626.74 मिलियन से बढ़कर 627.09 मिलियन (करीब 62.7 करोड़) हो गई, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में संख्या 521.29 मिलियन से बढ़कर 522.02 मिलियन (52.2 करोड़) हो गई।
ट्राई के आंकड़ों के अनुसार, अगस्त महीने के दौरान कुल 1013.46 मिलियन सक्रिय वायरलेस ग्राहक थे, जिसमें से
रिलायंस जियो के पास सबसे अधिक 384.63 मिलियन एक्टिव वायरलेस ग्राहक थे। इसके बाद, एयरटेल के पास 357.66 मिलियन और वोडाफोन आइडिया के पास 214.29 मिलियन एक्टिव यूजर्स थे। वहीं, BSNL के पास 56.23 मिलियन एक्टिव वायरलेस सब्सक्राइबर्स थे।
जैसा कि हमने बताया, फिक्स्ड-लाइन सर्विस में भी
Reliance Jio को पहला स्थान मिला है। जियो के अगस्त में वायरलाइन सब्सक्राइबर्स लगभग 73.52 लाख पर पहुंच गए, जबकि BSNL के सब्सक्राइबर्स की संख्या 71.32 लाख की थी। सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL पिछले 22 वर्षों से वायरलाइन सर्विसेज उपलब्ध करा रही है। जियो ने ये सर्विस तीन वर्ष पहले शुरू की थी। देश में वायरलाइन सब्सक्राइबर्स की संख्या अगस्त में बढ़कर लगभग 2.59 करोड़ हो गई। यह आंकड़ा जुलाई में लगभग 2.56 करोड़ का था।
सब्सक्राइबर्स की संख्या बढ़ने में प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों की बड़ी हिस्सेदारी है।
Reliance Jio के सब्सक्राइबर्स में लगभग 2.62 लाख और भारती एयरटेल के सब्सक्राइबर्स में 1.19 लाख की बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा वोडाफोन आइडिया के वायरलाइन सब्सक्राइबर्स 4,202 और टाटा टेलीसर्विसेज के 3,769 बढ़े हैं। सरकारी टेलीकॉम कंपनियों BSNL और MTNL के वायरलाइन कस्टमर्स में क्रमशः 15,734 और 13,395 की कमी हुई है। देश में टेलीकॉम सर्विसेज की शुरुआत के बाद से यह पहली बार है कि जब किसी प्राइवेट कंपनी ने वायरलाइन सेगमेंट में टॉप पोजिशन पर कब्जा किया है।