रिलायंस जियो की 4जी स्पीड भारत में सबसे धीमी, ट्राई के डेटा से हुआ खुलासा

रिलायंस जियो की 4जी स्पीड भारत में सबसे धीमी, ट्राई के डेटा से हुआ खुलासा
ख़ास बातें
  • रिलायंस जियो डाउनलोड स्पीड के मामले में पांचवें स्थान पर है
  • अपलोड स्पीड के मामले में तो रिलायंस जियो टॉप 5 में भी नहीं है
  • कंपनी सभी मुख्य मार्केट में इंटरनेट स्पीड के मामले में पीछे है
विज्ञापन
रिलायंस जियो ने टेलीकॉम मार्केट में धमाकेदार एंट्री की। एक तो सिर्फ 4जी नेटवर्क और साथ में किफायती रेट। इसे ग्राहकों ने हाथों-हाथ लिया। इन सबके साथ 31 दिसंबर तक मुफ्त वॉयस कॉल और इंटरनेट का फायदा। ऐसे मौका कोई नहीं चूकना चाहेगा। हालांकि, अब जो जानकारी सामने आई है वो आपको निराश करती है। पता चला है कि रिलायंस जियो देशभर के पांच टॉप टेलीकॉम कंपनियों में सबसे धीमी डाउनलोड स्पीड मुहैया कराती है।

टेलीकॉम रेगुलेटरी ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) द्वारा हाल ही में लॉन्च किए गए माय स्पीड वेबसाइट के आंकड़ों पर गौर करें तो पता चलता है कि देशभर में रिलायंस जियो की औसत डाउनलोड स्पीड 6.2 एमबीपीएस है। इस तरह है कि यह देश का पांचवां सबसे तेज 4जी नेटवर्क है।
 
reliance_jio_4g

दिल्ली सर्किल में यह नेटवर्क इस पैमाने पर तीसरे स्थान पर है, लेकिन औसत स्पीड 5.9 एमबीपीएस है। मुंबई में इस टेलीकॉम कंपनी की औसत डाउनलोड स्पीड 10.7 एमबीपीएस तक पहुंच जाती है। और कंपनी इस सर्किल में दूसरे स्थान पर काबिज है। 7.5 एमबीपीएस की औसत स्पीड होने के बावजूद कर्नाटक सर्किल में यह टॉप 5 में भी शामिल नहीं है। अफसोस की बात यह है कि ट्राई की वेबसाइट पर पश्चिम बंगाल सर्किल के लिए उपयुक्त डेटा नहीं उपलब्ध हैं।

अपलोड स्पीड के मामले में भी रिलायंस जियो का प्रदर्शन बेहद शानदार नहीं है। इस पैमाने पर यह भारत का छठा सबसे तेज 4जी नेटवर्क है। यूज़र को 4जी नेटवर्क पर 2.6 एमबीपीएस की अपलोड स्पीड मिलती है। अपलोड स्पीड के मामले मे रिलायंस कम्युनिकेशन्स तो जियो से भी धीमी है। आरकॉम की औसत स्पीड 2.1 एमबीपीएस है।

औसत अपलोड स्पीड के मामले में दिल्ली और मुंबई सर्किल में रिलायंस जियो चौथे स्थान पर है। यहां पर औसत अपलोड स्पीड क्रमशः 2.3 और 3 एमबीपीएस है। कर्नाटक सर्किल के यूज़र को औसतन 2.6 एमबीपीएस की अपलोड स्पीड मिलती है। हालांकि, यहां पर कंपनी छठवें स्थान पर है।
दिल्ली में रिलायंस जियो की इंटरनेट स्पीड
कर्नाटक में रिलायंस जियो की इंटरनेट स्पीड
मुंबई में रिलायंस जियो की इंटरनेट स्पीड

दूसरी तरफ, अगर आप ट्राई की वेबसाइट पर टेक्नोलॉजी विकल्प में 'ऑल' को चुनते हैं तो औसत 6.2 एमबीपीएस की डाउनलोड स्पीड के साथ रिलायंस जियो सबसे तेज नेटवर्क है। हालांकि, इसमें 2जी और 3जी नेटवर्क भी शामिल हैं। ऐसा ही अपलोड स्पीड के साथ भी है। 2.4 एमबीपीएस की औसत स्पीड के साथ यहां भी रिलायंस जियो सबसे आगे है। इसकी वजह रिलायंस जियो का सिर्फ 4जी नेटवर्क होना है। वहीं, दूसरी कंपनियां 2जी और 3जी नेटवर्क भी मुहैया कराती हैं, जिनमें डाउनलोड स्पीड और भी कम है।
 
/reliance_jio_4g_speed

इन आंकड़ों के उजागर होने के बाद रिलायंस जियो भी हरकत में आ गई है। कंपनी ने कहा,"उसने अपने नेटवर्क के आंतरिक विश्लेषण के बाद पाया कि अन्य ऑपरेटर के साथ जियो की स्पीड तुलना करते वक्त जियो डेटा यूज़ के साथ भेदभाव हुआ है।"

कंपनी ने इस 'भेदभाव' को ऐसे समझाया है कि उसकी नीति हर दिन यूज़र को 4 जीबी मुफ्त डेटा देने की है। अगर कोई यूज़र 4 जीबी की सीमा को पार कर लेता है तो डाउनलोड स्पीड 256 केबीपीएस हो जाती है। इस स्पीड को 24 घंटे का सर्किल खत्म होने के बाद ही बढ़ाया जाता है। इसलिए 4 जीबी से ज्यादा डेटा खपत करने वाले यूज़र के कारण ही नेटवर्क की औसत स्पीड कम दिख रही है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Realme C85 Pro जल्द होगा लॉन्च, 7,000 mAh हो सकती है बैटरी 
  2. Oppo Find X9, Find X9 Pro Launched: 200MP कैमरा, 16GB रैम और 512GB तक स्टोरेज, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  3. क्रिप्टोकरेंसी को अदालत ने माना प्रॉपर्टी, इनवेस्टर्स को हो सकता है फायदा
  4. Samsung के Galaxy Z Fold 8 में दी जा सकती है ज्यादा कैपेसिटी वाली बैटरी
  5. Redmi Turbo 5 में मिल सकता है 6.5 इंच LTPS डिस्प्ले
  6. 300-इंच साइज में देखें मूवी और खेलें गेम्स, XElectron ने भारत में लॉन्च किए 2 LED प्रोजेक्टर, जानें कीमत
  7. Samsung ने दिखाया ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन का डिजाइन, जल्द हो सकता है लॉन्च
  8. iQOO 15 अगले महीने होगा भारत में लॉन्च, Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट
  9. दीवार को बनाओ 100-इंच का TV, Portronics ने लॉन्च किया Android TV वाला पोर्टेबल LED प्रोजेक्टर, जानें कीमत
  10. iPhone 20 यूजर्स के एक्सपीरिएंस को बदलकर रख देगा? एक नई टेक्नोलॉजी पर तेजी से हो रहा है काम
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »