रिलायंस जियो ने टेलीकॉम मार्केट में धमाकेदार एंट्री की। एक तो सिर्फ 4जी नेटवर्क और साथ में किफायती रेट। इसे ग्राहकों ने हाथों-हाथ लिया। इन सबके साथ 31 दिसंबर तक मुफ्त वॉयस कॉल और इंटरनेट का फायदा। ऐसे मौका कोई नहीं चूकना चाहेगा। हालांकि, अब जो जानकारी सामने आई है वो आपको निराश करती है। पता चला है कि रिलायंस जियो देशभर के पांच टॉप टेलीकॉम कंपनियों में सबसे धीमी डाउनलोड स्पीड मुहैया कराती है।
टेलीकॉम रेगुलेटरी ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) द्वारा हाल ही में लॉन्च किए गए माय स्पीड वेबसाइट के आंकड़ों पर गौर करें तो पता चलता है कि देशभर में रिलायंस जियो की औसत डाउनलोड स्पीड 6.2 एमबीपीएस है। इस तरह है कि यह देश का पांचवां सबसे तेज 4जी नेटवर्क है।
दिल्ली सर्किल में यह नेटवर्क इस पैमाने पर तीसरे स्थान पर है, लेकिन औसत स्पीड 5.9 एमबीपीएस है। मुंबई में इस टेलीकॉम कंपनी की औसत डाउनलोड स्पीड 10.7 एमबीपीएस तक पहुंच जाती है। और कंपनी इस सर्किल में दूसरे स्थान पर काबिज है। 7.5 एमबीपीएस की औसत स्पीड होने के बावजूद कर्नाटक सर्किल में यह टॉप 5 में भी शामिल नहीं है। अफसोस की बात यह है कि ट्राई की वेबसाइट पर पश्चिम बंगाल सर्किल के लिए उपयुक्त डेटा नहीं उपलब्ध हैं।
अपलोड स्पीड के मामले में भी रिलायंस जियो का प्रदर्शन बेहद शानदार नहीं है। इस पैमाने पर यह भारत का छठा सबसे तेज 4जी नेटवर्क है। यूज़र को 4जी नेटवर्क पर 2.6 एमबीपीएस की अपलोड स्पीड मिलती है। अपलोड स्पीड के मामले मे रिलायंस कम्युनिकेशन्स तो जियो से भी धीमी है। आरकॉम की औसत स्पीड 2.1 एमबीपीएस है।
औसत अपलोड स्पीड के मामले में दिल्ली और मुंबई सर्किल में रिलायंस जियो चौथे स्थान पर है। यहां पर औसत अपलोड स्पीड क्रमशः 2.3 और 3 एमबीपीएस है। कर्नाटक सर्किल के यूज़र को औसतन 2.6 एमबीपीएस की अपलोड स्पीड मिलती है। हालांकि, यहां पर कंपनी छठवें स्थान पर है।
दिल्ली में रिलायंस जियो की इंटरनेट स्पीडकर्नाटक में रिलायंस जियो की इंटरनेट स्पीड मुंबई में रिलायंस जियो की इंटरनेट स्पीडदूसरी तरफ, अगर आप ट्राई की वेबसाइट पर टेक्नोलॉजी विकल्प में 'ऑल' को चुनते हैं तो औसत 6.2 एमबीपीएस की डाउनलोड स्पीड के साथ रिलायंस जियो सबसे तेज नेटवर्क है। हालांकि, इसमें 2जी और 3जी नेटवर्क भी शामिल हैं। ऐसा ही अपलोड स्पीड के साथ भी है। 2.4 एमबीपीएस की औसत स्पीड के साथ यहां भी रिलायंस जियो सबसे आगे है। इसकी वजह रिलायंस जियो का सिर्फ 4जी नेटवर्क होना है। वहीं, दूसरी कंपनियां 2जी और 3जी नेटवर्क भी मुहैया कराती हैं, जिनमें डाउनलोड स्पीड और भी कम है।
इन आंकड़ों के उजागर होने के बाद रिलायंस जियो भी हरकत में आ गई है। कंपनी ने कहा,"उसने अपने नेटवर्क के आंतरिक विश्लेषण के बाद पाया कि अन्य ऑपरेटर के साथ जियो की स्पीड तुलना करते वक्त जियो डेटा यूज़ के साथ भेदभाव हुआ है।"
कंपनी ने इस 'भेदभाव' को ऐसे समझाया है कि उसकी नीति हर दिन यूज़र को 4 जीबी मुफ्त डेटा देने की है। अगर कोई यूज़र 4 जीबी की सीमा को पार कर लेता है तो डाउनलोड स्पीड 256 केबीपीएस हो जाती है। इस स्पीड को 24 घंटे का सर्किल खत्म होने के बाद ही बढ़ाया जाता है। इसलिए 4 जीबी से ज्यादा डेटा खपत करने वाले यूज़र के कारण ही नेटवर्क की औसत स्पीड कम दिख रही है।