रिलायंस कम्युनिकेशंस ने अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया है। अगले हफ्ते से कंपनी रिलायंस जियो के नेटवर्क का इस्तेमाल कर चुनिंदा सर्किलों में अपने सीडीएमए ग्राहकों को 93 रुपये में 10 जीबी 4जी डेटा उपलब्ध कराएगी।
पीटीआई को एक सूत्र ने बताया, ''आरकॉम ने टेलीकॉम डिपार्टमेंट को लिखित में जानारी दी है कि कंपनी रिलायंस जियो इन्फोकॉम के 4जी नेटवर्क का इस्तेमाल कर अगले हफ्ते से अपने सीडीएमए ग्राहकों को 4जी डेटा मुहैया कराएगी।''
आरकॉम के 8 मिलिय सीडीएमए ग्राहकों में से 90 प्रतिशत से ज्यादा 4जी सर्विस पर अपग्रेड कर चुके हैं। इन आंकड़ों की जानकारी कंपनी ने साझा की।
आरकॉम सिर्फ 93 रुपये की कीमत में 10 जीबी 4जी डेटा उपलब्ध कराएगी जो 4जी डेटा ऑफर करने वाली दूसरी कंपनियों से करीबब 94 प्रतिशत तक सस्ता है। आरकॉम की वेबसाइट पर बताई गई कीमत के हिसाब से अधिकतर सर्किलों में, कीमत में 93 रुपये और 97 रुपये में 10 जीबी डेटा मिलेगा।
डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम के अनुसार, रिलायंस 4जी डेटा को 12 सर्किलों में लॉन्च करेगी। इन सर्किलों में मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, गुजरात, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, यूपी पूर्व और पश्चिम, ओडिशा, मध्य प्रदेश और बिहार शामिल हैं।
जुलाई मध्य तक कंपनी अपनी सर्विस को छह और सर्किलों में लॉन्च करेगी। इनमें तमिलनाडु, केरल, कनार्टक और राजस्थान भी शामिल हैं।
सरकार को पहले लिखे गए एक अन्य पत्र में कंपनी ने कहा था कि मई 2016 से वह अपने सीडीएमए ग्राहकों को 4जी एलटीई नेटवर्क पर स्थानांतरित करना शुरू करेगी।
कंपनी जियो के साथ हुए साझेदारी समझौते के तहत उदारीकृत किए गए 800 मेगाहट्र्ज स्पेक्ट्रम का उपयोग कर नेटवर्क को 4जी में स्थानांतरित करेगी।
जनवरी में दोनों अंबानी बंधुओं -मुकेश और अनिल- आरकॉम और जियो ने पूरे देश में 800 मेगाहर्ट्ज़ बैंड में रेडियो फ्रिक्वेंसी स्पेक्ट्रम के व्यापार और साझेदारी के लिए समझौता करने की घोषणा की थी।
कंपनी ने पहले ही 6,600 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान कर 20 सर्किलों में अपने 850 मेगाहर्ट्ज़ बैंड स्पेक्ट्रम का उदारीकरण कर लिया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें