इंटरनेट आज के समय में हमारी जरूरत बन गई है, ऐसे में प्रीपेड रीचार्ज के जरिए 1 जीबी, 1.5 जीबी व 2 जीबी डेटा इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स को जल्द डेटा खत्म होने वाली परेशानी से रोज़ाना दो-चार होना पड़ता है। यदि आपको रोज़ाना 2 जीबी डेटा काफी नहीं पड़ता, तो ऐसे में आप डेली 3 जीबी डेटा रीचार्ज का विकल्प भी अपना सकते हैं। विभिन्न टेलीकॉम कंपनियां डेली 3 जीबी डेटा रीचार्ज प्लान लेकर आती हैं। ऐसें में किस कंपनी का डेली 3 जीबी डेटा प्लान पैसा वसूल प्लान है, इसकी जानकारी हम आपको इस लेख के जरिए देने वाले हैं। हमने आपके लिए मार्केट की दो दिग्गज कंपनी Airtel और Jio के प्लान्स की तुलना आपस में की है, ताकि आप यह सुनिश्चित कर सकें कि आपके लिए कौन-सी कंपनी का रीचार्ज बेस्ट रहेगा।
Airtel 3GB Data Plans
Airtel के डेली 3 जीबी डेटा प्लान की बात करें, तो यह कंपनी अपने तीन प्लान में रोज़ाना 3 जीबी डेटा मुहैया कराती है। इसमें सबसे किफायती
प्लान है 398 रुपये का। इसके बाद 448 रुपये के
प्लान में और 558 रुपये वाले
प्लान में आपको डेली 3 जीबी डेटा की सुविधा मिलेगी। एयरटेल के 398 रुपये के रीचार्ज प्लान में आपको डेली 3 जीबी डेटा 28 दिन की वैधता के साथ प्राप्त होता है। जिसका मतलब है कि इस प्लान के तहत आपको कुल मिलाकर 84 जीबी डेटा इस्तेमाल के लिए उपलब्ध होता है। डेटा बेनेफिट के साथ-साथ इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 फ्री SMS की सुविधा भी प्राप्त होगी। इसके अलावा इस प्लान में यूज़र्स को मोबाइल एडिशन फ्री ट्रायल, एयरटेल एक्स्ट्रीम प्रीमियम, फ्री हैलो ट्यून, विंक म्यूज़िक फ्री, फ्री ऑनलाइन कोर्स जैसे बेनेफिट्स भी प्राप्त होंगे।
बात यदि 448 रुपये वाले
प्लान की करें, तो इसमें भी डेली 3 जीबी डेटा 28 दिन की वैधता के साथ मिलता है। हालांकि, इस प्लान में आपको 1 साल तक के लिए Disney+ Hotstar VIP का सब्सक्रिप्शन भी प्राप्त होता है। बाकि बेनेफिट्स एक जैसे ही हैं। जबकि 558 रुपये के प्लान में अंतर केवल वैधता का है, इस प्लान में डेली 3 जीबी डेटा 28 दिनों की वैधता की जगह 56 दिन की वैधता के साथ मिलता है। डिज़नी प्लस हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन छोड़कर इस प्लान के बाकि बेनेफिट एक जैसे हैं।
Jio 3GB Data Plans
Jio के डेली 3 जीबी डेटा के लिए भी तीन प्लान उपलब्ध हैं, जो हैं 349 रुपये, 401 रुपये और 999 रुपये का प्लान। शुरुआती राशि की बात करें, तो यकीनन जियो का रीचार्ज प्लान एयरटेल से काफी सस्त पड़ता है। 349 रुपये के रीचार्ज
प्लान में आपको डेली 3 जीबी डेटा मिलता है। इसके साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस की सुविधा भी शामिल है। इसके अलावा इस प्लान में जियो ऐप का कॉम्पलिमेंट्री सब्सक्रिप्शन शामिल है।
दूसरे
प्लान की कीमत 401 रुपये है, जिसमें डेली 3 जीबी डेटा के साथ-साथ 6 जीबी डेटा अतिरिक्त मिलता है। हालांकि, इस प्लान की वैधता भी 28 दिन की है, जिसका मतलब है कि इस प्लान में आपको कुल मिलाकर 84 + 6 = 90 जीबी डेटा मिलता है। इसके अलावा बाकि बेनेफिट 349 रुपये वाले रीचार्ज प्लान के समान है। इसके सबसे महंगे रीचार्ज
प्लान की बात करें, तो इसकी कीमत 999 रुपये है। हालांकि, इस प्लान में आपको 84 दिन की वैधता के साथ डेली 3 जीबी डेटा मिलता है यानी कि कुल मिलाकर 252 जीबी डेटा। हालांकि, बाकि बेनेफिट दूसरे रीचार्ज के समान है।