Reliance Jio के 309 रुपये वाले प्लान की वैधता हुई कम, पोस्टपेड प्लान भी बदले

जियो ने अपने टैरिफ़ प्लान में आधिकारिक तौर पर बदलाव कर दिया है और नए प्लान की जानकाराी अपनी वेबसाइट पर दी है। इनमें सबसे ख़ास है 399 रुपये वाले रीचार्ज पैक की कीमत अब बढ़ाकर 459 रुपये कर दी गई है। इसके अलावा भी वेबसाइट पर दिए गए प्लान में कई और बदलाव भी हैं।

Reliance Jio के 309 रुपये वाले प्लान की वैधता हुई कम, पोस्टपेड प्लान भी बदले
विज्ञापन
जियो ने अपने टैरिफ़ प्लान में आधिकारिक तौर पर बदलाव कर दिया है और नए प्लान की जानकाराी अपनी वेबसाइट पर दी है। इनमें सबसे ख़ास है 399 रुपये वाले रीचार्ज पैक की कीमत अब बढ़ाकर 459 रुपये कर दी गई है। इसके अलावा भी वेबसाइट पर दिए गए प्लान में कई और बदलाव भी हैं। 309 रुपये वाले जियो पैक में 56 दिनों के लिए 1 जीबी डेटा हर रोज मिलता था, लेकिन अब इसे प्रीपेड रीचार्ज की लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है। 309 रुपये के रीचार्ज वाले पैक की वैलिडिटी 56 दिन से घटाकर 49 दिन कर दी गई है।

इसके अलावा एक बड़ा बदलाव है कि प्रतिदिन मिलने वाले हाई-स्पीड इंटरनेट की लिमिट खत्म होने के बाद 64 केबीपीएस स्पीड मिलेगी। इससे पहले जियो 128 केबीपीएस की स्पीड ऑफर कर रही थी। ये सभी बदलाव टैरिफ़ रिवीज़न का हिस्सा है जिसका वादा जियो ने पिछले हफ्ते अपने दिवाली कैशबैक ऑफर के समय किया था।

अपडेट: आर्टिकल के पुराने वर्ज़न में बताया गया था कि जियो ने 309 रुपये वाला रीचार्ज प्लान खत्म कर दिया है। दरअसल, इस प्लान को कंपनी वेबसाइट पर जियो प्लान की लिस्ट से हटा लिया गया है। लेकिन यूज़र अभी भी मायजियो ऐप या जियो डॉट कॉम के ज़रिए इस पैक से रीचार्ज कर सकते हैं। यह साफ नहीं है कि रीचार्च पैक आगे भी उपलब्ध रहेगा या नहीं।

जियो के नए पोस्टपेड प्लान
पोस्टेपेड यूज़र इस बात से चौंक सकते हैं कि सभी प्लान की वैधता कम कर दी गई है। जियो के सभी पोस्टपेड प्लान अब एक बिलिंग साइकिल (30 दिन) की वैधता के साथ ही आते हैं। टैरिफ़ में इन बदलाव से पहले, जियो ने अपने पोस्टपेड प्लान को तीन महीने की वैधता के साथ जारी किया था। बहरहाल, अब हर पोस्टपेड प्लान के साथ एक सिक्योरिटी डिपॉज़िट भी है और पोस्ट-एफयूपी स्पीड 64 केबीपीएस होगी।

प्लान की बात करें तो, 309 रुपये वाला प्लान अभी भी पोस्टपेड लिस्टिंग में शामिल है। इस प्लान में 400 रुपये की सिक्योरिटी डिपॉज़िट करने पर 30 जीबी डेटा मिलता है। वहीं 409 रुपये वाले पैक में 500 रुपये डिपॉजिट करने होंगे और यूज़र को बिना किसी डेली लिमिट के 20 जीबी डेटा मिलेगा। ऐसा लगता है कि पोस्टपेड यूज़र के लिए अब 459 रुपये वाला प्लान खत्म कर दिया गया है।
 
jio

वहीं 509 रुपये वाले प्लान में 2 जीबी प्रतिदिन के हिसाब से कुल 60 जीबी डेटा मिलता है और सिक्योरिटी डिपॉजिट 600 रुपये है। अगर आप हर रोज 3 जीबी डेटा चाहते हैं तो 950 रुपये डिपॉजिट करके नया 799 रुपये वाला प्लान ले सकते हैं। जियो का सबसे महंगा पोस्टपेड प्लान 999 रुपये का है जिसमें यूज़र को बिना किसी डेली लिमिट के 60 जीबी डेटा मिलता है। इस पैक के लिए सिक्योरिटी डिपॉज़िट 1,150 रुपये है।

जियो के नए प्रीपेड प्लान
नए टैरिफ प्लान के तहत, 399 रुपये वाले प्लान में अब ग्राहकों को 70 दिनों के लिए हर दिन 1 जीबी 4जी डेटा मिलेगा। इसके साथ अनलिमिटेड कॉल, मुफ्त एसएमएस और जियो सेवाएं जैसी सुविधाएं जारी रहेंगी। अभी तक इस कीमत वाले प्लान में कंपनी 84 दिन की वैधता ऑफर कर रही थी। अब, 459 रुपये वाले जियो प्लान में ग्राहकों को 84 दिनों के लिए हर दिन 1 जीबी 4जी डेटा मिलेगा। इसके साथ मुफ्त फोन कॉल की सुविधा भी ज़ारी रहेगी। मुफ्त एसएमएस और कंपनी के सभी ऐप्स के मुफ्त सब्सक्रिप्शन वाला फायदा मिलता रहेगा। 509 रुपये वाले प्लान की वैधता 56 दिन से घटाकर 49 दिन कर दी गई है और हर दिन 2 जीबी हाई-स्पीड डेटा मिलेगा। 309 रुपये के रीचार्ज पैक की बात करें तो यह मायजियो ऐप या जियोडॉटकॉम वेबसाइट से रीचार्ज करा सकते हैं। वैधता 56 दिन से घटाकर 49 दिन कर दी गई है और इसमें 1 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलता है। ख़ास बात है कि जियो वेबसाइट पर 309 रुपये के प्लान प्रीपेड यूज़र के लिए दिए गए प्लान की लिस्ट में शामिल नहीं है।

999 रुपये वाले जियो प्लान में अब 90 जीबी की जगह 60 जीबी डेटा मिलेगा। इसका प्लान की वैधता अब भी 90 दिनों की है और अन्य ऑफर में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। ऐसा ही 1,999 और 4,999 रुपये वाले पैक के साथ किया गया है। 1,999 रुपये वाले जियो प्लान में अब ग्राहकों को 155 जीबी की जगह 125 जीबी डेटा मिलेगा, 180 दिनों की वैधता के साथ। वहीं, 4,999 रुपये वाले प्लान में 380 जीबी की जगह 350 जीबी डेटा दिया जाएगा। सबसे महंगा प्लान 9,999 रुपये का था और अब लगता है कि इसे भी खत्म कर दिया गया है।
 
jio

कम कीमत वाले पैक की बात करें तो जियो की वेबसाइट पर बताया गया है कि 52 रुपये वाले पैक की वैधता सात दिन है। इसमें ग्राहकों को हर दिन इस्तेमाल करने के लिए 150 एमबी 4जी डेटा मिलेगा और कुल 1.05 जीबी। यही फायदा 98 रुपये वाले पैक में मिलेगा, लेकिन 2 हफ्तों के लिए। इस पैक में यूज़र को कुल 2.01 जीबी 4जी डेटा मिलता है। बता दें कि कंपनी इन दोनों पैक में 70 और 149 एसएमएस मुफ्त दे रही है। अब इन यूज़र को 28 दिनों तक इस्तेमाल करने के लिए 2 जीबी की जगह 4.2 जीबी (150 एमबी प्रतिदिन) डेटा और 300 एसएमएस मिलेंगे। इस प्लान के अन्य फायदों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Jio, Jio Plans, Jio Postpaid Plans, Jio Prepaid Plan
गैजेट्स 360 स्टाफ

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ईमेल करते हैं, तो कोई इंसान जवाब ...और भी

संबंधित ख़बरें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Amazon की सेल में रोबोट वैक्यूम क्लीनर्स पर मिल रहा बड़ा डिस्काउंट
  2. BSNL ने भारत में शुरू की eSIM सर्विस, अब बिना SIM कार्ड के भी मिलेगा नेटवर्क!
  3. Amazon की सेल में मैकेनिकल कीबोर्ड्स को कम प्राइस में खरीदने का मौका 
  4. Vivo V60e भारत में 7 अक्टूबर को होगा लॉन्च, 200MP कैमरा और 6,500mAh बैटरी जैसे फीचर्स हुए कंफर्म
  5. OnePlus Pad Go: Rs 6,000 के बंपर डिस्काउंट पर मिल रहा है 11.35 इंच डिस्प्ले और 8000mAh बैटरी वाला वनप्लस टैबलेट!
  6. Powerbeats Fit: 30 घंटे के बैटरी बैकअप, Dolby Atmos सपोर्ट के साथ भारत में लॉन्च हुए TWS ईयरफोन्स, जानें कीमत
  7. Amazon की सेल में Sony, Xiaomi और कई ब्रांड्स के 55 इंच के स्मार्ट TVs पर बड़ा डिस्काउंट
  8. Amazon की सेल में Hitachi, Voltas और कई ब्रांड्स के विंडो ACs पर भारी डिस्काउंट
  9. Noise ने बच्चों के लिए Junior Explorer 2, Junior Champ 3 वॉच की लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
  10. 50 मेगापिक्सल कैमरा,7000mAh बैटरी के साथ Realme 15X 5G लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »