जियो ने एक नए दिवाली धन धना धन ऑफर का ऐलान किया है। इस नए ऑफर के तहत ग्राहकों को 399 रुपये के रीचार्ज पर 100 प्रतिशत कैशबैक दिया जा रहा है। यह कैशबैक, वाउचर के तौर पर मिलेगा जिन्हें अपने नंबर को रीचार्च करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इस जियो ऑफर की शुरुआत 12, अक्टूबर गुरुवार से होगी और इसे 18 अक्टूबर यानी दिवाली के एक दिन पहले तक रीचार्ज कराया जा सकेगा। 399 रुपये वाले जियो धन धना धन पैक में कुल 84 जीबी डेटा (1 जीबी प्रतिदिन), मुफ्त एसएमएस, जियो ऐप और मुफ्त कॉल के लिए सब्सक्रिप्शन, 84 दिन की वैधता मिलती है। पोस्टपेड यूज़र के लिए भी यही सुविधाएं मिलती हैं और तीन बिलिंग साइकिल के लिए वैध है।
नए दिवाली धन धना धन ऑफर के तहत, 12 अक्टूबर से 18 अक्टूबर के बीच जियो प्राइम ग्राहकों को 399 रुपये वाले रीचार्ज पैक खरीदने पर 50 रुपये के 8 वाउचर यानी कुल 400 रुपये के वाउचर मिलेंगे। इन वाइचर को आने वाले समय में 309 रुपये या इससे ज़्यादा के प्लान या 91 रुपये या ज़्यादा के डेटा एड-ऑन को रीचार्ज करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। एक बार में सिर्फ एक वाउचर का ही इस्तेमाल किया जा सकता है और ग्राहकों को ये वाउचर 15 नवंबर के बाद ही रिडीम कर सकत हैं। उदाहरण के तौर पर, 50 रुपये का एक वाउचर मिलने के बाद, आप 309 रुपये के रीचार्ज के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं और बाकी बचे 259 रुपये डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या दूसरी तरीके से अदा किए जा सकते हैं।
इस जियो ऑफर का फ़ायदा वो ग्राहक भी ले सकते हैं जिनकी वैधता अभी बाकी है। इस स्थिति में, 399 रुपये वाले रीचार्ज को इस अवधि के दौरान खरीदने पर यह पैक तभी शुरू होगा जब मौज़ूदा प्लान की वैधता खत्म हो जाएगी।
इस ऑफर को मायजियो ऐप, Jio.com वेबसाइट, जियो स्टोर आउटलेट, रिलायंस डिजिटल लार्ज फॉरमेट स्टोर और कंपनी के पार्टनर ऑफलाइन व ऑनलाइन प्लेटफॉर्म (जियो मनी, पेटीएम, अमेज़न पे और मोबिक्विक) से रीचार्ज कराया जा सकता है।
गौर करने वाली बात है कि इस ऑफर की जानकारी के बारे में कंपनी का कहना है कि 19 अक्टूबर के लिए अपने टैरिफ़ प्लान में बदलाव किया है। टैरिफ में कौन से बदलाव होंगे, अभी इस बारे में जानकारी नहीं है।