Jio ने गुपचुप तरीके से नया प्रीपेड रीचार्ज प्लान पेश कर दिया है। यह नया प्लान देश का सबसे सस्ता प्रीपेड रीचार्ज प्लान है। इस प्लान की कीमत 1 रुपये है और यह 30 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। यह सस्ता रीचार्ज प्लान उन ग्राहकों के लिए लाभदायक है जिन्हें ज्यादा डाटा की आवश्यकता नहीं होती। इसके अलावा, यह रिचार्ज प्लान फिलहाल MyJio ऐप पर देखा जा सकता है, लेकिन वेबसाइट पर फिलहाल इसे लिस्ट नहीं किया गया है। बता दें, हाल ही में जियो ने 119 रुपये के प्रीपेड रीचार्ज प्लान में बदलाव करते हुए इसे सबसे किफायती अनलिमिटिड प्लान बनाया था।
TelecomTalk की
रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि Jio का 1 रुपये के प्रीपेड रीचार्ज प्लान 30 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है, जिसमें ग्राहकों को 100MB डाटा इस्तेमाल के लिए प्राप्त होता है। डाटा कोटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64Kbps हो जाती है।
जियो के इस नए रीचार्ज प्लान को आर MyJio ऐप पर Value सेक्शन के तहत पा सकते हैं। फिलहाल यह प्लान जियो की वेबसाइट पर लिस्ट नहीं है। इस प्लान को 10 बार इस्तेमाल करने पर यह प्लान आपको 1 जीबी हाई स्पीड डाटा प्रदान करेगा, जो कि जियो के 15 रुपये के प्लान से सस्ता है। 15 रुपये का रीचार्ज प्लान 1 जीबी डाटा एक्सेस के साथ आता है।
इस हफ्ते की शुरुआत में जियो ने गुपचुप तरीके से 119 रुपये के प्रीपेड रीचार्ज प्लान में
बदलाव करते हुए इसमें 300 SMS की सुविधा शामिल कर दी थी। यह प्लान डेली 1.5GB डाटा एक्सेस के साथ आता है, जिसमें अनलिमिटिड वॉयस कॉलिंग मिलती है।