रिलायंस जियो (
Jio) ने दावा किया है कि उसने देश के सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिला मुख्यालयों तक ट्रू
5जी सेवाओं को पहुंचा दिया है। जियाे का कहना है कि सभी जिला मुख्यालयों को 5G नेटवर्क से कवर करने वाला वह इकलौता ऑपरेटर है। कंपनी ने कहा है कि फरवरी में यूपी-इन्वेस्टर समिट के दौरान मुकेश अंबानी ने राज्य के सभी जिला मुख्यालयों और प्रमुख शहरों को 5जी नेटवर्क से जोड़ने का वादा किया था, जो 4 महीनों से भी कम वक्त में पूरा कर दिया गया है।
जियो के मुताबिक, उसकी ट्रू 5G सर्विस अब उत्तर प्रदेश के 525 शहरों और कस्बों में उपलब्ध हैं। इनमें लखनऊ, वाराणसी, आगरा, मेरठ, मथुरा, कानपुर, प्रयागराज, अलीगढ़, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, गोरखपुर, अयोध्या जैसे प्रमुख शहर शामिल हैं।
जियो ने कहा है कि देश में 5G को लॉन्च हुए अभी सिर्फ 8 महीने हुए हैं। ऐसे में यूपी के सभी जिला मुख्यालयों में 5G कवरेज को पहुंचना महत्वपूर्ण उपलब्धि है। जियो का दावा है कि जल्द ही यूपी का हर हिस्सा 5G कवरेज के दायरे में आ जाएगा। इस अचीवमेंट पर जियो प्रवक्ता ने कहा कि 'हमें बेहद खुशी है कि उत्तर प्रदेश का हरेक जिला मुख्यालय, जियो के ट्रू 5जी नेटवर्क से जुड़ गया है। उन्होंने कहा कि राज्य में जियो यूजर्स की पहली पसंद बनकर उभरा है।
जियो अपने यूजर्स को ‘जियो वेलकम ऑफर' के तहत इनवाइट करता है, जिसके बाद वो हाईस्पीड 5जी नेटवर्क का फायदा उठा सकते हैं। कंपनी का कहना है कि सूबे के सभी 525 शहरों और कस्बों में इनवाइटेड यूजर्स को बिना किसी एक्स्ट्रा कॉस्ट के 1 जीबीपीएस+ की स्पीड पर अनलिमिटेड 5जी डेटा मिल रहा है।
हाल में जियो ने 5 ऐसे प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं, जिनके साथ ‘जियो सावन प्रो' (JioSaavn Pro) का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दिया जा रहा है। ये प्लान 28 दिनों से 84 दिनों तक की वैलिडिटी के साथ आते हैं। प्लान्स की शुरुआत 269 रुपये से होती है। इसमें यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ रोजाना डेढ़ जीबी डेटा दिया जाता है। 56 दिनों की वैलिडिटी वाला यही प्लान 529 रुपये में आता है। इसी प्लान को ग्राहक 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ चाहते हैं, तो उन्हें 739 रुपये देने होंगे।