रिलायंस जियो (Jio) की 5G सेवाएं देश के 4 शहरों में शुरू हो गई हैं। Jio 'ट्रू' 5G ब्रैंडिंग के साथ कंपनी ने अपने 5जी नेटवर्क की बीटा टेस्टिंग दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी में शुरू कर दी है। कंपनी ने पहले ही बता दिया था कि टेस्टिंग के दौरान सिर्फ वही लोग जियो की 5जी सेवाओं को इस्तेमाल कर पाएंगे, जिन्हें इनवाइट मिलेगा। कस्टमर्स को Jio 5G का इनवाइट उनके MyJio ऐप पर डिलीवर किया जाएगा। कंपनी यह भी बता चुकी है कि लोगों को नया सिम लेने की जरूरत नहीं होगी। जियो के 4G सिम 5G इनेबल्ड हैं। जियो की 5G सेवाओं के इस्तेमाल के लिए किस शहर में कितने कस्टमर्स को इनवाइट भेजा गया है, इसकी जानकारी अभी नहीं है, हालांकि कंपनी ने एक शर्त जरूर रख दी है।
telecomtalk की
रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस जियो ने अपने कस्टमर्स को कम से कम 239 रुपये के प्लान के साथ रिचार्ज करने के लिए कहा है, ताकि 1 जीबीपीएस तक की स्पीड के साथ 5G सेवाओं का इस्तेमाल करने के लिए जियो वेलकम ऑफर हासिल किया जा सके। Jio ने कहा है कि प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ग्राहकों के लिए 239 रुपये या उससे अधिक के प्लान के साथ रिचार्ज करना जरूरी है।
जियो वेलकम ऑफर रिलीज करने के दौरान कंपनी ने इसकी घोषणा नहीं की थी। 239 रुपये से कम के किसी भी प्लान पर जियो यूजर्स को ‘जियो वेलकम ऑफर' नहीं मिलेगा, यानी वो 5G सेवाओं का आनंद नहीं ले पाएंगे। कंपनी का यह कदम एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर (ARPU) को बढ़ाने का तरीका हो सकता है।
इस शर्त का जियो को कितना फायदा होगा यह तो आने वाले वक्त में ही पता चल पाएगा। हालांकि जो यूजर्स 5G को एक्सपीरियंस करना चाहते हैं और जिन्हें इसकी वाकई जरूरत है, उनके लिए 239 रुपये का रिचार्ज बहुत महंगा सौदा नहीं होगा। हाई-स्पीड इंटरनेट उनकी रोजाना की जिंदगी को आसान बनाएगा। Jio ने कहा है कि अगर आपके पास वैध एक्टिव बेस प्लान है तो आपको 5G डेटा मिलेगा। कंपनी ने कहा कि यूजर्स को n28, n78 और n258 बैंड पर 5G मिलेगा। लोगों को यह भी ध्यान देना होगा कि उनकी डिवाइस 5जी सपोर्ट करती है या नहीं।