इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC 2022) में 5G नेटवर्क सेवाओं को लॉन्च के फौरन बाद रिलायंस जियो (Jio) ने कल यानी दशहरे से 4 शहरों में Jio 'ट्रू' 5G नेटवर्क के बीटा परीक्षण को शुरू करने का ऐलान किया है। कल यानी 5 अक्टूबर से जियो की 5जी सेवाओं का ट्रायल मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और वाराणसी में शुरू होगा। कंपनी कल से ही Jio 'वेलकम ऑफर' की शुरुआत भी करेगी, जिससे यूजर्स इन शहरों में 1Gbps तक की 5G स्पीड को एक्सपीरियंस कर पाएंगे। जियो ने यह भी ऐलान किया है कि वह तैयारी पूरी होते ही बाकी क्षेत्रों में भी 5G टेस्टिंग शुरू कर देगी।
ध्यान रखने वाली बात है कि यह बीटा ट्रायल है। ट्रायल में शामिल लेने वाले यूजर्स अपने मौजूदा सिम कार्ड पर 5जी नेटवर्क का इस्तेमाल कर पाएंगे। हालांकि उन्हें एक 5G स्मार्टफोन की जरूरत होगी।
Jio ने बताया है कि ट्रायल में हिस्सा लेने के लिए वह यूजर्स को इनवाइट भेजेगी। इसका मतलब है कि सिर्फ वही यूजर अभी 5G नेटवर्क को एक्सपीरियंस कर पाएंगे, जिन्हें इनवाइट आएगा। जो Jio कस्टमर इस टेस्टिंग में शामिल होंगे, उन्हें 1 Gbps से ज्यादा स्पीड और अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा।
Gadgets360 Hindi ने आपको पहले ही बता दिया था कि
जियो, एयरटेल आदि की 5G सर्विस को इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को सिम बदलने की जरूरत नहीं होगी। ये कंपनियां कन्फर्म कर चुकी हैं कि उनके 4G सिम 5G इनेबल्ड हैं। लोगों को सिर्फ एक 5G स्मार्टफोन की जरूरत होगी, जिसकी मदद से वह 5G मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को एक्सपीरियंस कर सकेंगे।
खास यह भी है कि बीटा टेस्टिंग की तारीखों का ऐलान करने के बावजूद जियो ने अभी तक 5G रिचार्ज प्लान्स की कोई जानकारी नहीं दी है। मान जा रहा है कि कंपनी आने वाले दिनों में अपने प्लान्स शेयर करेगी। दिवाली तक 5G प्लान्स सामने आ सकते हैं और मुमकिन है कि तब तक एयरटेल के रिचार्ज प्लान्स भी आ जाएं। देश के 5G मोबाइल इंटरनेट नेटवर्क में शुरुआती मुकाबला जियो और एयरटेल के बीच ही होगा। Jio का दावा है व्यापक कवरेज को सुनिश्चित करने के लिए जियो, 700MHz लो-बैंड स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल करने वाला इकलौता ऑपरेटर होगा।