बीएसएनएल (BSNL) ने दो नए प्रीपेड रीचार्ज प्लान लॉन्च कर दिए हैं। भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के इन प्लान की कीमत क्रमश: 199 रुपये और 499 रुपये है। बीएसएनएल (BSNL) के दोनों ही प्रीपेड रीचार्ज प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉल, प्रतिदिन 1 जीबी डेटा और प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा से लैस हैं। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि BSNL का 199 रुपये वाला प्रीपेड रीचार्ज प्लान 28 दिनों की वैधता तो वहीं 499 रुपये वाला प्लान 90 दिनों की वैधता के साथ आता है। BSNL के नए रीचार्ज प्लान प्रीमियम कॉलर ट्यून सपोर्ट के साथ आते हैं। इसकी मदद से मैच के दौरान बीएसएनएल यूज़र्स के नंबर पर कॉल करने कॉलर्स को क्रिकेट स्कोर सुनाई देगा।
बीएसएनएल (BSNL) ने ट्वीट के जरिए IPL 2019 प्लान की
घोषणा की है। बीएसएनएल ने 199 रुपये वाला प्रीपेड रीचार्ज प्लान उतारा है जो अनलिमिटेड वॉयस कॉल, प्रतिदिन 1 जीबी डेटा और प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा के साथ आता है। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। वहीं, कंपनी के 499 रुपये वाले प्लान में भी समान बेनिफिट दिए जा रहे हैं लेकिन यह प्लान 90 दिनों की वैधता के साथ आता है।
बीएसएनएल (BSNL) का 199 रुपये वाला प्रीपेड रीचार्ज प्लान उत्तरी राज्यों में 201 रुपये में उपलब्ध है। यूज़र्स को एसएमएस अलर्ट के जरिए क्रिकेट स्कोर भी मिलेंगे। इसके अलावा आईपीएल (IPL) केंद्रित इन BSNL रीचार्ज प्लान में अनलिमिटेड फ्री सॉन्ग को कॉलर ट्यून के लिए सेट करने का भी विकल्प है, इसके लिए आपको 56700 पर कॉल करना होगा।
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने एयरटेल (Airtel), रिलायंस जियो (Reliance Jio) और वोडाफोन (Vodafone) से मुकाबले के लिए फरवरी 2019 में अपने
666 रुपये और
349 रुपये वाले दो प्रीपेड प्लान में बदलाव किया था।