इन दिनों टेलीकॉम सेक्टर में एक अजीब सी भेड़ चाल देखने को मिल रही है। पहले रिलायंस जियो किसी ऑफर से शुरुआत करती है और बाकी कंपनियां इस राह पर चल पड़ती हैं। रिलायंस जियो द्वारा अपने
जियो धन धना धन ऑफर को नए अवतार में पेश करने के बाद अब आइडिया ने चुनौती पेश की है। Idea ने भी एक प्रीपेड पैक लॉन्च किया है जिसमें ग्राहकों को 84 जीबी डेटा मिल रहा है। कंपनी की ओर से हर दिन 1 जीबी डेटा दिया जाएगा और इसके साथ 'अनलिमिटेड' कॉल की सुविधा भी मिलेगी। नए आइडिया प्लान की कीमत 453 रुपये है। और इसे रिलायंस जियो के नए 399 रुपये वाले जियो धन धना धन ऑफर की चुनौती में उतारा गया है। बता दें कि रिलायंस जियो के इस पैक में भी आपको 84 जीबी डेटा मिलेगा। वहीं, एयरसेल ने भी एक
ऐसा ही पैक लॉन्च किया है जिसमें ग्राहकों 84 दिन तक हर दिन 1 जीबी डेटा दिया जाएगा।
बता दें कि 453 रुपये वाले आइडिया पैक में आपको 3जी नेटवर्क मिलेगा, वहीं रिलायंस जियो 4जी नेटवर्क है। अनलिमिटेड कॉल की सुविधा भी पूरी तरह से असीमित नहीं है। हर दिन सर्वाधिक 300 मिनट टॉक टाइम और हफ्ते भर के लिए 1200 मिनट मिलेंगे। अगर निर्धारित टॉक टाइम मिनट खत्म हो जाते हैं तो कंपनी हर कॉल के लिए 30 पैसे प्रति मिनट के हिसाब से शुल्क लेगी। इसी तरह से डेटा खत्म हो जाने पर 4 पैसे प्रति 10 केबी से शुल्क लिया जाएगा।
इसके साथ कंपनी ने नया 16 रुपये का रीचार्ज पैक भी पेश किया है। इसकी मदद से यूज़र एक घंटे के लिए अनलिमिटेड 3जी डेटा इस्तेमाल कर सकेंगे। यह वोडाफोन सुपरहावर पैक्स की तरह, इसमें भी आपको घंटे भर के लिए असीमित डेटा मिलता है।
इस हफ्ते की शुरुआत में जियो ने नए प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान किए थे। सबसे पहले जियो धन धना धन ऑफर को आगे की तारीख तक के लिए बढ़ा दिया गया। अब यह पैक 399 रुपये का है। और यूज़र को हर दिन 4जी स्पीड में 84 जीबी डेटा मिलता है।