जियो धन धना धन ऑफर पर एयरटेल का बयान, नई बोतल में पुरानी शराब
                                    
                                
                रिलायंस जियो ने मंगलवार को एक नए प्लान की घोषणा की जिसके तहत वह अपने ‘प्राइम’ सदस्यों को 309 रुपये में तीन महीने के लिए 1जीबी 4जी डेटा प्रतिदिन उपलब्ध कराएगी। वहीं, प्रतिस्पर्धी कंपनी एयरटेल ने जियो की इस पेशकश पर भी आपत्ति जताते हुए इसे ‘नई बोतल में पुरानी शराब’ करार दिया है।