गूगल अब आखिरकार भारत में प्ले स्टोर कैरियर बिलिंग सर्विस लॉन्च करने के लिए तैयार है। प्ले स्टोर पर यह नई पेमेंट सुविधा सबसे पहले सिर्फ आइडिया ग्राहकों के लिए ही उपलब्ध होगी। गैजेट 360 को पता चला है कि इस हफ्ते एक मीडिया इवेंट में इस सर्विस को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा। आइडिया के एक प्रवक्ता ने पुष्टि की है कि कंपनी इवेंट के लिए मीडिया इनवाइट तैयार कर रही है। इसी इवेंट में कैरियर बिलिंग सर्विस को लॉन्च किया जाएगा। हमारे मुताबिक इस इवेंट में गूगल के बी प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
गूगल की योजना दूसरे ऑपरेटर के लिए भी कैरियर बिलिंग लाने की है। लेकिन, फिलहाल नई पेमेंट सुविधा देश के तीसरे सबसे बड़े मोबाइल ऑपरेटर आइडिया के ग्राहकों के लिए ही उपल्बध होगी। गैजेट 360 के साथ ईमेल परहुई बातचीत में एक गूगल प्रतिनिधि ने बताया, ''हम आईडिया के साथ प्ले स्टोर पर कैरियर बिलिंग सर्विस शुरू कर रहे हैं जिससे कि लोगों को अपना पसंदीदा कंटेट आसान पेमेंट के साथ मिल सके। ''
कैरियर बिलिंग की मदद से प्ले स्टोर पर किसी कंटेट को टेलीकॉम अकाउंट (प्रीपेड या पोस्टपेड) के जरिए खरीदा जा सकता है। माना जा रहा है कि डिजिटल कंटेट के लिए भुगतान करने के लिए बड़ी भारतीय आबादी के लिए यह एक महत्वपूर्ण सर्विस साबित होगी। देश में करीब ढाई करोड़ लोगों के पास क्रेडिट कार्ड और 6.45 करोड़ लोगों के पास डेबिट कार्ड हैं। जबकि देश में मोबाइल फोन यूजर एक अरब से ज्यादा है। देश में करीब 40 करोड़ स्मार्टफोन यूजर हैं लेकिन यह कहना ज्यादा बेहतर होगा कि इसका एक सीमित प्रभाव है। कैरियर बिलिंग सर्विस से प्ले स्टोर पर एक ऐप को खरीदना या किसी फिल्म को किराए पर देखना उतना ही आसान हो जाएगा जितना कि अपनी कॉलरट्यून बदलना होता है।
यूजर की नजर से देखें, तो जिस तरह कैरियर बिलिंग काम करती है वह प्रक्रिया बेहद आसान है। प्ले स्टोर पर पेमेंट करते समय आपको इंटीग्रेटेड बिलिंग विकल्प को चुनना होता है। अगर आपएक प्रीपेड ग्राहक हैं तो पहले इस बात की जांच होगी कि आपके अकाउंट में उतना बैलेंस है या नहीं जितने की आप खरीददारी कर रहे हैं। अगर हैं, तो आपके अकाउंट से उसी समय बैलेंस काट लिया जाएगा। पोस्टपेड ग्राहक के लिए, आइटम आपके बिल के सबसे अंत में दिखेगा।
लॉन्च के समय प्ले स्टोर कैरियर बिलिंग के बारे में ज्यादा जानकारी मिलेगी। ऐसा लगता है कि आइडिया द्वारा पहले ही अपने कुछ ग्राहकों के लिए इस सर्विस की शुरुआत कर दी गई है। 2014 में आइडिया विंडोज फोन स्टोर पर कैरियर बिलिंग सर्विस ऑफर करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट के साथ साझेदारी करने वाली पहली कंपनी थी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।