आइडिया सेलुलर ने शुक्रवार को ऐलान किया कि कंपनी ने 10 सर्किल में आने वाले 575 शहरों में अपनी 4जी सेवा पूरी तरह से शुरू कर दी है। 100 दिनों में कंपनी ने 15 राज्यों में कंपनी की 4जी सेवा अब उपलब्ध है।
हालांकि, कंपनी ने अपने 4जी ग्राहकों की संख्या का खुलासा नहीं किया लेकिन कहा कि इन 10 सर्कल में कंपनी के लगभग साढ़े 12 करोड़ ग्राहक हैं।
आइडिया के मुताबिक, कंपनी ने देशबर में 100 दिनों में सबसे तेजी से 4जी एलटीई सेवा का विस्तार किया है। देशर के 10 सर्किल में आने वाले 575 शहरों में यह सुविधा अभी उपलब्ध है। इसके साथ ही आइडिया इन 575 में से 250 शहरों में 4जी सुविधा पहुंचाने वाली पहली कंपनी बन गई है।
आइडिया के अनुसार कंपनी की 6.1 मिलियन 4जी डिवाइस हैं जो कि रजिस्टर्ड नेटवर्क में आने वाले 10 टेलिकॉम सर्विस एरिया में इसके सब्सक्राइबर का लगभग 6 फीसदी है।
कंपनी ने कहा कि 10 सर्किल में 4जी सर्विस प्रोवाइड करने के लिए आइडिया ने लगभग 14,000 टॉवर लगाए हैं।
कंपनी ने पिछले दो साल में 3जी सर्विस के लिए 28,500 नए टॉवर लगाए हैं। 22,000 पुराने टॉवर के साथ कुल 3जी टॉवर की संख्या 50,000 से ज्यादा हो गई है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।