डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकम्युनिकेशन (DoT) ने 1.75 लाख से अधिक डायरेक्ट इनवार्ड कॉलिंग (DID) और लैंडलाइन नंबरों को बंद कर दिया है। ये नंबर अनधिकृत प्रमोशनल और अवैध गतिविधियों में शामिल पाए गए थे। यह कार्रवाई स्पैम कॉल्स और साइबर फ्रॉड के खिलाफ DoT की लगातार चल रही मुहिम का हिस्सा है। इसके अलावा, DoT ने टेलीकॉम कंपनियों (TSPs) को सख्त हिदायत दी है कि वे Unified License नियमों का सख्ती से पालन करें। कंपनियों को PRIs, Lease Lines, SIP Trunks और IPLC का नियमित ऑडिट करने और इनका सिर्फ वैध इस्तेमाल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
DoT को Sanchar Saathi पोर्टल के
Chakshu मॉड्यूल के जरिए अनचाही व्यावसायिक संचार (UCC), स्पैम और फ्रॉड कॉल्स की शिकायतें मिली थीं। जांच में पता चला कि बड़ी संख्या में स्पैम कॉल्स 0731, 079, 080 जैसे नंबरों से की जा रही थीं। ये कॉल्स PRIs, Lease Lines, SIP Trunks और IPLC का दुरुपयोग कर की जा रही थीं।
DoT ने टेलीकॉम कंपनियों (TSPs) को आदेश दिया है कि वे यूनिफाईड लाइसेंस नियमों का सख्ती से पालन करें। कंपनियों को PRIs, Lease Lines, SIP Trunks और IPLC का नियमित ऑडिट करने और इनका सिर्फ सही यूज हो, यह सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
अगर आपको स्पैम या साइबर फ्रॉड कॉल्स मिल रही हैं, तो आप भी Sanchar Saathi पोर्टल या ऐप के जरिए इसकी रिपोर्ट कर सकते हैं। यह ऐप Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है।
DoT अब स्पैम कॉल्स के खिलाफ AI आधारित मॉनिटरिंग सिस्टम पर भी काम कर रहा है, जिससे ऐसे फर्जी नेटवर्क को शुरुआत में ही ब्लॉक किया जा सके। इसके अलावा, सरकार KYC वेरिफिकेशन को और मजबूत करने की दिशा में भी कदम उठा रही है, जिससे फर्जी नंबरों की पहचान आसान हो सके।