जियो के 888 रुपये वाले इस ब्रॉडबैंड प्लान में 30 Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा दिया जाता है।
Photo Credit: Jio
Jio किफायती टेलीकॉम प्लान प्रदान करता है।
अगर आप अपने घर पर कोई नया ब्रॉडबैंड प्लान लगाने का सोच रहे हैं, जिसमें आपको केबल टीवी लगाने के झंझट से छुटकारा मिले, ओटीटी के फायदे मुफ्त मिले और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ इंटरनेट की सुविधा भी हो तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हैं। जी हां आज हम जियो के एक ऐसे ही ब्रॉडबैंड प्लान की बात कर रहे हैं, जिसमें डाटा तो ज्यादा तेज स्पीड से नहीं चलता है, लेकिन अन्य सभी फायदे बहुत ही गजब के हैं। खास बात यह है कि इस प्लान में सिर्फ 888 रुपये प्रति माह के हिसाब से खर्च आएगा, लेकिन फायदे इतने होंगे कि आपको ये खर्च बहुत कम लगेगा। आइए Jio के इस ब्रॉडबैंड प्लान के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Jio का 888 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान:
जियो के 888 रुपये वाले इस ब्रॉडबैंड प्लान में 30 Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा दिया जाता है। इसके अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। वहीं केबल लगाने के झंझट से छुटकारा प्रदान करते हुए यह प्लान ऑन डिमांड 1000+ TV चैनल प्रदान करता है। ओटीटी फायदों की बात करें तो इसमें नेटफ्लिक्स (बेसिक), अमेजन प्राइम लाइट, यूट्यूब प्रीमियम, जियो हॉटस्टार, सोनी लिव, जी5, सन एनएक्सटी, होइचोई, डिस्कवरी+, टाइम्सप्ले, तरंगप्लस, इरोस नाउ, लायंसगेट प्ले, शेमारूमी और ईटीवी विन का मुफ्त सब्सक्रिप्शन शामिल किया गया है।
यह प्लान 12 महीने की बिलिंग साइकल के साथ आता है। लॉन्ग टर्म प्लान बेनिफिट के तौर पर 30 दिनों की अतिरिक्त वैधता मिलती है। एयरफाइबर के साथ 1000GB तक हाई-स्पीड डाटा मिलता है, जिसके बाद 64Kbps की स्पीड से अनलिमिटेड इंटरनेट चलता है। बंडल में शामिल अमेजन प्राइम लाइट सब्सक्रिप्शन 2 साल के लिए वैध है। 888 रुपये प्रति माह के हिसाब से 12 महीने के लिए इस प्लान की कीमत 10,656 रुपये बैठती है। इस प्लान की कीमत पर जीएसटी अतिरिक्त है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
ये हैं भारत के बेस्ट 2000 रुपये में आने वाले गेमिंग TWS ईयरबड्स, OnePlus से लेकर Noise और CrossBeats हैं शामिल
Jio का अनलिमिटेड इंटरनेट वाला गजब प्लान, Netflix, Amazon और Hotstar बिलकुल फ्री
क्या AI छीन लेगा 2026 में आपकी नौकरी! इन 40 पदों पर खतरा, जानें क्या आप भी हैं शामिल?
IIT फेस्ट में Dhurandhar फिल्म के पॉपुलर गाने पर नाचा रोबोट, वीडियो हुआ वायरल