टेलिकॉम सेक्टर में इस वक्त 5G मोबाइल नेटवर्क का विस्तार हो रहा है। जियो (
Jio) और एयरटेल (
Airtel) जैसी कंपनियां हर रोज किसी ना किसी शहर में 5G नेटवर्क को रोलआउट कर रही हैं। वहीं, भारत संचार निगम लिमिटेड (
BSNL) की तैयारी जल्द से जल्द देश में 4G नेटवर्क को शुरू करने की है। BSNL की 4G सेवा के बारे में इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को अहम जानकारी दी। रिपोर्टों के अनुसार, उन्होंने कहा कि 3 महीने तक चलने वाले फील्ड परीक्षणों के बाद देशभर में बीएसएनएल के टावरों पर काम शुरू किया जाएगा। हर रोज 200 से ज्यादा टावर लगाए जाएंगे।
अभी क्या कर रही है BSNL
इकॉनमिक टाइम्स की
रिपोर्ट के अनुसार, अश्विनी वैष्णव ने बताया कि अभी कुल 200 टावरों के डिप्लॉयमेंट का काम किया जा रहा है। 135 साइटों पर काम पूरा हो गया है। बाकी साइटें भी जल्द शुरू हो जाएंगी। बीएसएनएल की तैयारी अगले 3 महीनों तक टेस्टिंग करने की है, जिसके बाद रोजाना 200 टावर लगाने का लक्ष्य है।
कब लॉन्च होगा BSNL का 4G
अश्विनी वैष्णव के मुताबिक, अगस्त तक देश में 4G मोबाइल नेटवर्क लॉन्च सकता है। बीएसएनएल ने पिछले साल 4G नेटवर्क पर की जाने वालीं फोन कॉल के परीक्षण भी किए थे। सरकार की तैयारी बीएसएनएल के 4G रोलआउट के बाद 5G रोलआउट की भी है।
कब आएगा BSNL का 5G
रिपोर्टों के अनुसार, दूरसंचार मंत्री ने कहा कि बीएसएनएल का 4G नेटवर्क ही 5G नेटवर्क के रोलआउट के लिए इस्तेमाल होगा। कंपनी की ओर से एक सॉफ्टवेयर अपडेट रिलीज किया जाएगा, जिसके बाद बीएसएनएल यूजर्स को 5G सर्विस मिलने लग जाएगी। हालांकि दूरसंचार विभाग (DoT) को 1 लाख 4G साइटों पर डिप्लॉयमेंट के लिए मंत्रियों के अधिकार प्राप्त समूह (EGoM) से अभी तक अनुमति नहीं मिली है।
इस साल फरवरी में बीएसएनएल बोर्ड ने टीसीएस की लीडरशिप वाले कंसोर्टियम को 1 लाख साइटों को तैनात करने की सिफारिश की थी।