भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने हाई-स्पीड डेटा देने के लिए अपने भारत फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान में कुछ बदलाव पेश किए हैं। कंपनी के इस नए कदम के बाद बीएसएनएल के भारत फाइबर ग्राहकों को पैन-इंडिया आधारित पर 4TB तक 200Mbps तक की स्पीड मुहैया कराई जाएगी। राज्य के स्वामित्व वाली टेलीकॉम कंपनी ने इस विशेष संशोधन को अपने फाइबर-टू-द-होम (FTTH) के चैन्नई सर्कल के ग्राहकों के लिए पेश किया है। बीएसएनएल अपने इस लेटेस्ट अपडेट के जरिए प्राइवेट इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स (ISPs) के ग्राहकों को भी अपनी ओर आकर्षित कर सकती है। इसके अलावा, ऑपरेटर अपने कॉम्पिटिटर को कड़ी टक्कर देने के लिए कुछ ब्रॉडबैंड प्लान के साथ Disney+ Hotstar Premium एक्सेस जैसी सुविधा भी प्रदान करती है।
BSNL के इस नए कदम की जानकारी सबसे पहले
Telecom Talk द्वारा सार्वजनिक की गई है। वहीं, कंपनी की
वेबसाइट के अनुसार 100GB CUL FTTH भारत फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान जिसकी मासिक कीमत 499 रुपये है, इसमें अब आपको 100 जीबी तक 50Mbps हाई-स्पीड डेटा एक्सेस प्राप्त होगा। इससे पहले आपको 100 जीबी डेटा तक 20Mbps की स्पीड प्राप्त होती थी।
300 जीबी भारत फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान की मासिक कीमत 779 रुपये है, जिसमें आपको 300 जीबी तक 100Mbps की स्पीड प्राप्त होगी। पहले ये स्पीड 50Mbps थी। यही नहीं, इसके अलावा 300 जीबी की सीमा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 2Mbps से बढ़कर अब 5Mbps हो गई है। इस प्लान में आपको Disney+ Hotstar Premium सब्सक्रिप्शन भी प्राप्त होता है।
बीएसएनएल ने 600GB CUL भारत फाइबर प्लान में भी संशोधन किया है, जिसमें अब 50Mbps स्पीड के बजाय 100Mbps तक की स्पीड प्राप्त होगी। इसके अलावा 600 जीबी तक की सीमा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 2Mbps से बढ़कर 10Mbps हो गई है। इस प्लान की मासिक कीमत 849 रुपये है।
500 जीबी भारत फाइबर FTTH ब्रॉडबैंड प्लान को मौजूदा 50Mbps स्पीड से अपग्रेड करते हुए 100Mbps कर दिया गया है। 600 जीबी प्लान की तरह 500 जीबी भारत फाइबर प्लान में आपको भी 500 जीबी कोटा खत्म होने के बाद 100Mbps की स्पीड प्राप्त होगी। इस प्लान में भी डिज़नी+ हॉटस्टार प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्राप्त होगा, जिसकी कीमत 949 रुपये है।
ठीक इसी तरह 750 जीबी और 33GB CUL BF बीएसएनएल भारत फाइबर प्लान को भी 200Mbps के साथ रिवाइड कर दिया है, जिसमें आपको क्रमश: 3.3TB और 4TB डेटा मिलता है। इस दोनों ही प्लान में आपको पहले 100Mbps स्पीड मिलती है। 750 जीबी प्लान की कीमत 1,277 रुपये है, जबकि 33GB CUL BF प्लान की मासिक कीमत 1,999 रुपये है।
चैन्नई सर्कल में इस संशोधन को प्रमोशनल बेसिस पर पेश किया गया है, जो कि 29 दिसंबर तक वैध है। सभी भारत फाइबर प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल सुविधा शामिल है।