Onam 2018 के मौके पर सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने Onam Freedom offer लॉन्च किया है। भारत संचार निगम लिमिटेड ने ओनम फ्रीडम ऑफर भारत में अपने सभी प्रीपेड यूजर के लिए पेश किया है। इस ऑफर के अंर्तगत कंपनी 220 रुपये वाले प्लान में 250 रुपये का, 550 रुपये वाले प्लान में 650 रुपये का और 1,100 रुपये वाले प्लान में 1,350 रुपये का टॉकटाइम दे रही है। यह प्लान टॉकटाइम की सुविधा प्रदान करते हैं, इन प्लान के साथ डेटा नहीं मिलता। टेलीकॉम टाक की
रिपोर्ट के मुताबिक, यह ऑफर 17 अगस्त से 23 अगस्त तक ही है। रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि बीएसएनएल ने 260 रुपये का एक नया प्लान भी लॉन्च किया है। यह प्लान फुल टॉकटाइम और कॉलर ट्यून की सुविधा के साथ आता है।
पिछले सप्ताह BSNL ने Independence Day 2018 के मौके पर कुछ नए प्लान पेश किए थे। 29 रुपये के स्पेशल टैरिफ वाउचर में प्रतिदिन 100 फ्री एसएमएस, अनलिमिटेड कॉलिंग और 2 जीबी डेटा दिया जाता है। इस प्लान की वैधता 4 दिन की है। बीएसएनएल का 9 रुपये वाला प्लान कंपनी के 29 रुपये वाले प्लान से मिलता जुलता है। 9 रुपये वाले प्लान में भी यूजर को प्रतिदिन 100 फ्री एसएमएस, अनलिमिटेड कॉलिंग और 2 जीबी डेटा ही दिया जाएगा। अंतर सिर्फ इतना है कि इस प्लान की वैधता 1 दिन की है। याद करा दें कि पिछले साल भी भारत संचार निगम लिमिटेड ने ओनम और स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कुछ ऑफर्स पेश किए थे।
बीएसएनएल ने अगस्त के शुरुआत में अपने सब्सक्राइबर के लिए मात्र 27 रुपये में नया डेटा और वॉयस कॉलिंग प्रीपेड पैक लॉन्च किया था। इस पैक में ग्राहकों को 1 जीबी डेटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा मिलेगी। इसकी वैधता 7 दिनों की है। इस प्रीपेड स्पेशल टैरिफ वाउचर में अनलिमिटेड वॉयस कॉल की भी सुविधा मिलेगी। यूज़र 300 एसएमएस भी भेज पाएंगे। BSNL ने सभी सर्कल अथॉरिटी को निर्देश दिया है कि इस प्लान को हर सब्सक्राइबर के लिए उपलब्ध कराया जाए। हालांकि, वॉयस कॉलिंग की सुविधा दिल्ली व मुंबई सर्कल नहीं मिलेगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।