भारत संचार निगम लिमिटिड (BSNL) ने अपने मौजूदा प्रीपेड रीचार्ज प्लान पॉर्टफोलियो में विस्तार करते हुए चार नए प्लान्स को लॉन्च किया है। बीएसएनएल के इन नए प्रीपेड रीचार्ज प्लान की कीमत 184 रुपये, 185 रुपये, 186 रुपये और 347 रुपये है, जो कि डेली हाई-स्पीड डाटा एक्सेस, अनलिमिटिड वॉयस कॉल और फ्री एसएमएस बेनेफिट्स से लैस हैं। 184 रुपये, 185 रुपये और 186 रुपये के बीएसएनएल प्रीपेड रीचार्ज प्लान में ग्राहकों को 28 दिन तक की वैलिडिटी प्राप्त होती है, जबकि 347 रुपये के रीचार्ज प्लान में 56 दिन तक की वैलिडिटी मिलती है।
BSNL के नए प्रीपेड रीचार्ज प्लान्स को स्पेशल टैरिफ वाउचर (STVs) के रूप में सभी सर्कल्स में उपलब्ध करा दिया गया है, जिसकी पुष्टि राज्य के स्वामित्व वाली कंपनी ने Gadgets 360 को दी। इन नए प्लान लॉन्च की
जानकारी सबसे पहले Telecom Talk द्वारा दी गई है।
BSNL Rs. 184 prepaid recharge plan details
184 रुपये के बीएसएनएल प्रीपेड रीचार्ज प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटिड लोकल, एसटीडी, रोमिंग वॉयस कॉल, डेली 1 जीबी हाई-स्पीड डाटा और डेली 100 एसएमएस की सुविधा प्राप्त होती है। यह प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। ऑपरेटर इस रीचार्ज प्लान पर पर्सनलाइज्ड रिंग बैक टोन (PRBT) भी फ्री प्रदान करता है। वहीं, Lystn Podcast सर्विस 28 दिन की वैलिडिटी के साथ प्राप्त होती है।
BSNL Rs. 185 prepaid recharge plan details
BSNL के इस 185 रुपये के रीचार्ज प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटिड लोकल, एसटीडी और रोमिंग वॉयस कॉल प्राप्त होती है। इसके अलावा, इस प्लान में डेली 1 जीबी हाई-स्पीड डाटा और डेली 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है वो भी पूरे 28 दिन की वैलिडिटी के साथ। इस 185 रुपये के रीचार्ज प्लान पर PRBT और Challenges Arena Mobile Gaming सर्विस 28 दिन की वैलिडिटी के साथ प्राप्त होती है।
BSNL Rs. 186 prepaid recharge plan details
184 और 185 रुपये के प्लान की तरह 186 रुपये के प्रीपेड रीचार्ज प्लान में ग्राहकों को 28 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटिड लोकल, एसटीडी और रोमिंग वॉयस कॉल, डेली 1 जीबी हाई-स्पीड डाटा और डेली 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है। इस प्लान में 28 दिन के लिए PRBT एक्सेस भी प्राप्त होता है। इन सब के अलावा इस प्लान में One 97 Communication द्वारा Hardy Games सर्विस का फ्री एक्सेस प्राप्त होता है।
BSNL Rs. 347 prepaid recharge plan details
347 रुपये के बीएसएनएल प्लान की बात करें, तो इसमें अनलिमिटिड वॉय कॉलिंग, 100 डेली एसएमएस और डेली 2 जीबी हाई-स्पीड डाटा की सुविधा प्राप्त होती है। यह प्लान 56 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में Challenges Arena Mobile Gaming सर्विस 56 दिन की वैलिडिटी के साथ प्राप्त होती है।
यहां ध्यान देने योग्य बात यह है कि बीएसएन के इन सभी नए चार प्लान्स में डाटा कोटा खत्म होने के बाद इंटरनेस स्पीड घटकर 40Kbps हो जाती है। इसके अलावा, अनलिमिटिड कॉलिंग बेनेफिट की सुविधा दिल्ली मुंबई समेत नेशनल रोमिंग में उपलब्ध है।