बीएसएनएल का नया अनलिमिटेड प्रीपेड पैक 99 रुपये में

बीएसएनएल ने कैलकटा टेलीकॉम सर्कल में 99 रुपये का नया प्लान लॉन्च किया है। यह प्लान 26 दिन की वैधता के साथ आएगा, जिसमें यूज़र को दिल्ली और मुंबई छोड़कर असीमित वॉयस कॉल (रोमिंग में भी) सेवा मिलेगी। कैलकटा टेलीफोन्स के सीजीएम एसपी त्रिपाठी ने बताया, ''4जी सेवा शुरू करने से पहले बीएसएनेल 2100 मेगाहर्ट्ज़ स्पेकट्रम बैंड पर भी तेज़ी से काम कर रही है।''

बीएसएनएल का नया अनलिमिटेड प्रीपेड पैक 99 रुपये में
ख़ास बातें
  • बीएसएनएल 99 रुपये में लाई अनलिमिटेड प्लान
  • 99 रुपये के अलावा भी फायदेमंद प्लान किए हैं शामिल
  • किस प्लान में है कितना फायदा, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर
विज्ञापन
 सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल अपने नए किफायती प्लान के साथ जियो से मुकाबला करने को तैयार दिख रही है। बीएसएनएल ने कैलकटा टेलीकॉम सर्कल में 99 रुपये का नया प्लान लॉन्च किया है। यह प्लान 26 दिन की वैधता के साथ आएगा, जिसमें यूज़र को दिल्ली और मुंबई छोड़कर असीमित वॉयस कॉल (रोमिंग में भी) सेवा मिलेगी। कैलकटा टेलीफोन्स के सीजीएम एसपी त्रिपाठी ने बताया, ''4जी सेवा शुरू करने से पहले बीएसएनेल 2100 मेगाहर्ट्ज़ स्पेकट्रम बैंड पर भी तेज़ी से काम कर रही है। इसके इसी साल मार्च तक शुरू होने की संभावना है।''  

उन्होंने बताया कि उपकरण तैयार हैं और नई स्पेक्ट्रम सेवा जल्द ही शुरू हो जाएगी। कहा गया है कि 4जी सेवा 650 टावर के ज़रिए देश के विभिन्न हिस्सों में जल्द शुरू हो सकती है। त्रिपाठी के मुताबिक, 99 रुपये वाले प्लान के साथ-साथ कंपनी ने 319 रुपये का प्लान भी उतारा है, जिसकी वैधता 90 दिन के लिए होगी। यह प्लान भी 99 रुपये वाले प्लान की तरह असीमित वॉयस कॉल सेवा के साथ आएगा।

बता दें कि कंपनी का 999 रुपये वाला प्लान 181 दिनों के लिए असीमित कॉल के साथ 1 जीबी डेटा प्रतिदिन मुहैया करवाएगा। त्रिपाठी का कहना है कि साल 2018-19 में कंपनी की सेवाएं और बेहतर होने जा रही हैं। कंपनी के अधिकारियों ने बताया, वर्तमान राजकोषीय सत्र में कंपनी 510 से 550 करोड़ के बीच रेवेन्यू हासिल करने की उम्मीद कर रही है। कंपनी 3,00 करोड़ के रूप में तमाम रिटेल ग्राहकों, संस्थाओं से वसूली करके हासिल करने का मन बना चुकी है। 

ध्यान रहे, इससे पहले बीएसएनएल ने प्रीपेड ग्राहकों के लिए 'मैक्सिमम' प्लान उतारा था, जो 999 रुपये के रीचार्ज में 365 दिन की वैधता के साथ 1 जीबी डेटा प्रतिदिन देगा। इसके अतिरिक्त यूज़र 181 दिन तक असीमित लोकल व एसटीडी कॉल का लाभ इस प्लान के ज़रिए उठा पाएंगे। बता दें कि नए बीएसएनएल प्रीपेड प्लान जम्मू कश्मीर और असम को छोड़कर सभी सर्कल में लागू होंगे।

हालांकि, पूरे 1 साल की वैधता के साथ आ रहे मैक्समम प्लान में 181 दिन के बाद कुछ बदलाव ज़रूर होते हैं। डेटा का लाभ जहां प्रतिदिन 1 जीबी मिलता है, वहीं सीमा समाप्त होने के बाद रफ्तार 40 केबीपीएस  पर सीमित हो जाती है। वॉयस कॉलिंग की बात करें तो सभी लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल का लाभ (दिल्ली और मुंबई को छोड़कर सभी सर्कल में) मिलेगा। दिल्ली और मुंबई के लिए वॉयस कॉल 60 पैसे प्रति मिनट की दर से चार्ज की जाएंगी। यह टैरिफ 181 दिन के बाद बदल जाता है। फिर इसके ज़रिए होम व रोमिंग कॉल 60 पैसे प्रति मिनट की दर्ज से चार्ज की जाने लगेंगी।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: 4G, BSNL, BSNL Packs, India, Telecom
गैजेट्स 360 स्टाफ The resident bot. If you email me, a human will respond. और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Redmi की K80 सीरीज अगले सप्ताह होगी लॉन्च, 2K रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले
  2. Honda Activa इलेक्ट्रिक में मिलेंगे 2 बैटरी पैक, स्कूटर से निकाल कर घर में कर सकते हैं चार्ज
  3. ओला इलेक्ट्रिक में हो सकती है सैंकड़ों वर्कर्स की छंटनी, कंपनी की मार्जिन बढ़ाने की कोशिश
  4. Realme GT Neo 7 में मिलेगी 7,000mAh बैटरी! जानें कब होगा लॉन्च?
  5. सिंगल चार्ज में 50 घंटे चलने वाले Noise के 'सस्ते' ईयरबड्स Buds Connect 2 लॉन्च, जानें फीचर्स
  6. 24GB RAM, Snapdragon 8 Elite के साथ Nubia Z70 Ultra लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  7. Free ओटीटी ऐप ‘Waves’ हुआ लॉन्‍च, रामायण, महाभारत, शक्तिमान जैसे DD शोज का आगाज
  8. बिटकॉइन पर ट्रंप की जीत का खुमार, 97,000 डॉलर से अधिक के नए हाई पर प्राइस
  9. OPPO Pad 3 Pro टैबलेट 9510mAh बैटरी, 12GB RAM के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  10. सिंगल चार्ज में 70 घंटे चलने वाले TWS ईयरबड्स भारत में लॉन्‍च, जानें प्राइस
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »