BSNL का आज हम आपको ऐसे प्रीपेड प्लान की जानकारी दे रहे हैं, जिसमें आपको डेली डाटा के साथ अमलिमिटिड कॉलिंग का फायदा मिलेगा। Jio, Airtel और Vodafone Idea के बीच देश की एकमात्र सरकारी कंपनी BSNL अपने वर्चस्व की लड़ाई लड़ रही है। हालांकि कंपनी यूजर्स को ऐसे प्लान भी ऑफर कर रही है जो न केवल सस्ते हैं, बल्कि वह इन तीनों कंपनियों के मुकाबले बेहतर डाटा और कॉलिंग की फैसिलिटी पेश कर रही है। BSNL के जिस प्लान की आज हम आपको जानकारी दे रहे हैं वह पूरे 200 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है।
BSNL का यह प्लान
397 रुपये का है, और इसमें आपको 6 महीने से ऊपर की वैलिडिटी मिल रही है। यानी आपको एक बार रिचार्ज करने के बाद कम से कम 6 महीने तक कोई भी रिचार्ज की टेंशन नहीं है। BSNL के 397 रुपये वाले प्लान में आपको 200 दिनों की वैलिडिटी के साथ डेली 2GB डाटा और अनलिमिटिड कॉलिंग ऑफर की जा रही है।
BSNL के इस प्लान में आपको कुल 400GB डाटा मिलेगा। इस प्लान में डेली डाटा की लिमिट 2GB की है, जिसके बाद डाटा स्पीड 40kbps हो जाएगी। इस प्लान में आपको पहले 60 दिनों तक डेली 100SMS की सुविधा भी मिलेगी। यानी आप किसी भी अपने दोस्त या रिश्तेतार को डेली 100SMS भी भेज पाएंगे।
BSNL के इस प्लान में आप 200 दिनों तक किसी को भी अनलिमिटिड कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा आप फोन पर PRBT रिंगटोन का भी फ्री में फायदा उठा सकते हैं। हालांकि यह प्लान आपको 3G सर्विस में ही ऑफर किया जा रहा है। एक तरफ जहां प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने 5G सर्विस की शुरुआत कर दी है। वहीं BSNL अभी तक देशभर में 4G सर्विस भी लॉन्च नहीं कर पाया है। हालांकि सूत्रों के मुताबिक कंपनी जल्दी ही देेशभर में 4G सर्विस की शुरुआत कर देगी।
BSNL की कॉम्पटीशन में टेलीकॉम सेक्टर में सभी प्राइवेट कंपनियां हैं। ये
प्राइवेट कंपनियां लगातार तेजी से विस्तार कर रही हैं। हालांकि अगर सरकारी कंपनी को कॉम्पटीशन में बना रहना है तो उसे जल्द से जल्द अपनी सर्विस के दायरे को भी तेज गति से देशभर में बढ़ाना होगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें