भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने नया प्रमोशनल ऑफर पेश किया है, जिसके तहत टेलीकॉम कंपनी चुनिंदा प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स पर अपने ग्राहकों को 5 जीबी हाई-स्पीड डेटा मुफ्त दे रही है। मुफ्त डेटा आपको 22 दिन की वैधता के साथ उपलब्ध होगा। हालांकि, यह ऑफर केवल उन्हीं ग्राहकों को मिलेगा जो कंपनी के मल्टी-रीचार्ज सुविधा का इस्तेमाल करक अपने अकाउंट को रीचार्ज करते हैं। आपको बता दें, कंपनी ने हाल ही में अपना नया 399 रुपये का प्रीपेड प्लान लॉन्च किया था, जिसकी वैधता 80 दिन की है। इसके अलावा राज्य के स्वामित्व वाली टेलीकॉम कंपनी ने 399 रुपये वाले टैरिफ वाउचर और 1,699 रुपये के रीचार्ज वाउचर को चैन्नई और तमिलनाडु सर्कल्स में बंद कर दिया था।
BSNL Chennai ने
ट्विटर के माध्यम से इस नए ऑफर की घोषणा की है, जिसके मुताबिक 98 रुपये, 99 रुपये, 118 रुपये, 187 रुपये और 319 रुपये वाले टैरिफ वाउचर के साथ-साथ 186 रुपये, 429 रुपये, 485 रुपये, 666 रुपये, और 1,999 रुपये के प्लान वाउचर के साथ कंपनी 5 जीबी हाई-स्पीड अतिरिक्त डेटा मुफ्त देगी। यह अतिरिक्त डेटा केवल उन्हीं ग्राहकों को दिया जाएगा, जो मौजूदा वाउचर की वैधता समाप्त होने से पहले अपना दूसरा व तीसरा रीचार्ज करा देते हैं।
यह नया प्रमोशनल ऑफर 19 नवंबर तक के लिए वैध है। इसके अलावा, बीएसएनएल ने Gadgets 360 को पुष्टि करते हुए बताया है कि भले ही ऐलान चैन्नई डिविज़न द्वारा किया गया हो, लेकिन यह ऑफर पैन-इंडिया आधार पर उपलब्ध है। जिसका मतलब यह है कि कोई भी बीएसएनएल सर्कल के ग्राहक मल्टी-रीचार्ज सुविधा का इस्तेमाल करते हुए इस अतिरिक्त 5 जीबी हाई-स्पीड डेटा बेनेफिट का लाभ उठा सकते हैं। यह डेटा बेनेफिट केवल 22 दिन के लिए ही वैध रहेगा।
यहां यह बताना जरूरी हो जाता है कि बीएसएनएल ने मल्टी-रीचार्ज
सुविधा की शुरुआत अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए जुलाई से की है। इस सुविधा के तहत ग्राहक अपने मौजूदा प्लान के खत्म होने से पहले ही एडवांस में अपने अकाउंट को रीचार्ज करा सकते हैं। बीएसएनएल की तरह ही Reliance Jio और Airtel भी अपने प्रीपेड ग्राहकों को उनका अकाउंट कई बार रीचार्ज करने की सुविधा देते हैं।