• होम
  • टेलीकॉम
  • ख़बरें
  • अमेरिकी एयरलाइंस की चेतावनी, 5G शुरू होते ही कैंसल करनी पड़ सकती हैं हजारों फ्लाइट्स

अमेरिकी एयरलाइंस की चेतावनी, 5G शुरू होते ही कैंसल करनी पड़ सकती हैं हजारों फ्लाइट्स

एक दिन में 1100 से अधिक उड़ानों को रद्द, डायवर्ट या लेट करना पड़ सकता है। इसकी वजह से करीब एक लाख यात्रियों पर असर होगा।

अमेरिकी एयरलाइंस की चेतावनी, 5G शुरू होते ही कैंसल करनी पड़ सकती हैं हजारों फ्लाइट्स

लेटर भेजने वाली कंपनियों के ग्रुप इस मामले में कुछ भी बोलने से इनकार किया है।

ख़ास बातें
  • AT&T और Verizon, अमेरिका में 5जी सर्विस को शुरू करने के लिए तैयार हैं
  • इसके साथ ही ‘आपात’ एविएशन संकट की चेतावनी दी गई है
  • 5जी की वजह से एयरप्‍लेन के उपकरणों में असर की बात कही जा रही है
विज्ञापन
अमेरिका में 5G सर्विसेज शुरू होने के साथ ही ‘आपात' एविएशन संकट की चेतावनी दी गई है। अमेरिका की पैसेंजर और कार्गो विमान कंपनियों के चीफ एग्‍जीक्‍यूटिव्‍स ने 5जी सर्विस शुरू होने के 36 घंटों में ‘संकट' आने की चेतावनी दी है। गौरतलब है कि AT&T और Verizon, अमेरिका में 5जी सर्विस को शुरू करने के लिए तैयार हैं। रॉयटर्स के मुताबिक, अमेरिकन एयरलाइंस, डेल्टा एयर लाइन्स, यूनाइटेड एयरलाइंस, साउथवेस्ट एयरलाइंस समेत दूसरी कंपनियों के अधिकारियों ने एक पत्र में लिखा है कि जब तक हमारे मेन सेंटर, उड़ान भरने के लिए क्‍लीयर नहीं हो जाते, तब तक उड़ाने शुरू नहीं हो पाएंगी। 

पत्र में लिखा गया है कि एक दिन में 1100 से अधिक उड़ानों को रद्द, डायवर्ट या लेट करना पड़ सकता है। इसकी वजह से करीब एक लाख यात्रियों पर असर होगा। सोमवार देर रात एयरलाइंस कंपनियां इस बात पर विचार कर रही थीं कि क्या बुधवार को अमेरिका में आने वालीं कुछ इंटरनैशनल फ्लाइट्स को कैंसल करना शुरू किया जाए।
पत्र में UPS एयरलाइंस, अलास्का एयर, एटलस एयर, जेटब्लू एयरवेज और फेडेक्स एक्सप्रेस के भी साइन हैं। लिखा गया है कि यह कदम तत्‍काल उठाए जा रहे हैं। वाइट हाउस के नेशनल इकॉनमिक काउंसिल के डायरेक्‍टर ब्रायन डीज, ट्रांसपोर्टेशन सेक्रेटरी पीट बटिगिएग, FAA एडमिनिस्‍ट्रेटर- स्टीव डिक्सन और फेडरल कम्‍युनिकेशंस कमिशन (FCC) की अध्यक्ष जेसिका रोसेनवर्सेल को भी यह लेटर भेजा गया है। 

लेटर भेजने वाली कंपनियों के ग्रुप इस मामले में कुछ भी बोलने से इनकार किया है। सरकारी एजेंसियों की ओर से भी फौरन कोई टिप्‍पणी नहीं की गई है। 

गौरतलब है कि फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने एक चेतावनी दी है। इसके मुताबिक 5जी की वजह से एयरप्‍लेन के संवेदनशील उपकरण जैसे- altimeters असर पड़ सकता है। इसकी वजह से लो-विजिबिलिटी ऑपरेशंस में काफी परेशानी आ सकती है। 

AT&T और Verizon ने पिछले साल 80 बिलियन डॉलर (लगभग 5,95,040 करोड़ रुपये) की नीलामी में लगभग सभी सी-बैंड स्पेक्ट्रम जीते थे। दोनों कंपनियों ने इस साल 3 जनवरी को लगभग 50 हवाई अड्डों में बफर जोन बनाने पर सहमति व्यक्त की थी। कंपनियां 5जी सर्विस शुरू करने में दो हफ्तों की देरी करने पर भी सहमत हुई थीं। अब यह टाइम पीरियड भी खत्‍म हो गया है, लेकिन विमान कंपनियों की चिंता अब भी बनी हुई है। 

एयरलाइंस कंपनियां कुछ प्रमुख हवाई अड्डों पर हवाई अड्डे के रनवे के लगभग 2 मील (3.2 किमी) के दायरे में 5G नहीं लागू करने के लिए कह रही हैं। इसके लिए जरूरी कदम उठाए जाने की मांग की जा रही है। 
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

गैजेट्स 360 स्टाफ

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ईमेल करते हैं, तो कोई इंसान जवाब ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Nubia Red Magic 11 Pro सीरीज हुई लॉन्च: इसका एयर + लिक्विड कूलिंग का कॉम्बो गेमर्स को चौंका देगा! जानें कीमत
  2. JioFinance लेकर आया ‘Jio Gold 24K Days’ ऑफर – डिजिटल गोल्ड खरीदने पर मिलेगा 2% एक्स्ट्रा गोल्ड और लाखों के इनाम
  3. आपकी प्राइवेट Zoom मीटिंग पर हो सकती है हैकर की नजर, सरकार ने यूजर्स को दी चेतावनी!
  4. Baaghi 4 OTT Release: टाइगर श्रॉफ की 'बागी-4' की OTT पर एंट्री! कैसे और कहां देखें, जानें यहां
  5. Diwali 2025: दिवाली पर ऑनलाइन भेजें शुभकामनाएं, ये है तरीका
  6. BGMI International Cup 2025 हुआ अनाउंस, दिल्ली में होगा टूर्नामेंट, Rs 1 करोड़ जीतने का मौका!
  7. नहीं मिलेगा ऐसा मौका! मात्र Rs 21 में Probuds ईयरबड्स, कंपनी का दिवाली मुहूर्त ऑफर, जानें डिटेल
  8. Xiaomi का बंपर दिवाली ऑफर, स्मार्टफोन खरीदने पर 5 हजार का Redmi Buds 5 बिलकुल फ्री
  9. IRCTC की वेबसाइट ने काम करना किया बंद, दिवाली पर टिकट नहीं हो पा रही बुक
  10. Ulefone RugKing: सुपरटॉर्च, पार्टी स्पीकर और चट्टान सी मजबूती, इसमें है सब कुछ! जानें कीमत
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »