• होम
  • टेलीकॉम
  • ख़बरें
  • अमेरिकी एयरलाइंस की चेतावनी, 5G शुरू होते ही कैंसल करनी पड़ सकती हैं हजारों फ्लाइट्स

अमेरिकी एयरलाइंस की चेतावनी, 5G शुरू होते ही कैंसल करनी पड़ सकती हैं हजारों फ्लाइट्स

एक दिन में 1100 से अधिक उड़ानों को रद्द, डायवर्ट या लेट करना पड़ सकता है। इसकी वजह से करीब एक लाख यात्रियों पर असर होगा।

अमेरिकी एयरलाइंस की चेतावनी, 5G शुरू होते ही कैंसल करनी पड़ सकती हैं हजारों फ्लाइट्स

लेटर भेजने वाली कंपनियों के ग्रुप इस मामले में कुछ भी बोलने से इनकार किया है।

ख़ास बातें
  • AT&T और Verizon, अमेरिका में 5जी सर्विस को शुरू करने के लिए तैयार हैं
  • इसके साथ ही ‘आपात’ एविएशन संकट की चेतावनी दी गई है
  • 5जी की वजह से एयरप्‍लेन के उपकरणों में असर की बात कही जा रही है
विज्ञापन
अमेरिका में 5G सर्विसेज शुरू होने के साथ ही ‘आपात' एविएशन संकट की चेतावनी दी गई है। अमेरिका की पैसेंजर और कार्गो विमान कंपनियों के चीफ एग्‍जीक्‍यूटिव्‍स ने 5जी सर्विस शुरू होने के 36 घंटों में ‘संकट' आने की चेतावनी दी है। गौरतलब है कि AT&T और Verizon, अमेरिका में 5जी सर्विस को शुरू करने के लिए तैयार हैं। रॉयटर्स के मुताबिक, अमेरिकन एयरलाइंस, डेल्टा एयर लाइन्स, यूनाइटेड एयरलाइंस, साउथवेस्ट एयरलाइंस समेत दूसरी कंपनियों के अधिकारियों ने एक पत्र में लिखा है कि जब तक हमारे मेन सेंटर, उड़ान भरने के लिए क्‍लीयर नहीं हो जाते, तब तक उड़ाने शुरू नहीं हो पाएंगी। 

पत्र में लिखा गया है कि एक दिन में 1100 से अधिक उड़ानों को रद्द, डायवर्ट या लेट करना पड़ सकता है। इसकी वजह से करीब एक लाख यात्रियों पर असर होगा। सोमवार देर रात एयरलाइंस कंपनियां इस बात पर विचार कर रही थीं कि क्या बुधवार को अमेरिका में आने वालीं कुछ इंटरनैशनल फ्लाइट्स को कैंसल करना शुरू किया जाए।
पत्र में UPS एयरलाइंस, अलास्का एयर, एटलस एयर, जेटब्लू एयरवेज और फेडेक्स एक्सप्रेस के भी साइन हैं। लिखा गया है कि यह कदम तत्‍काल उठाए जा रहे हैं। वाइट हाउस के नेशनल इकॉनमिक काउंसिल के डायरेक्‍टर ब्रायन डीज, ट्रांसपोर्टेशन सेक्रेटरी पीट बटिगिएग, FAA एडमिनिस्‍ट्रेटर- स्टीव डिक्सन और फेडरल कम्‍युनिकेशंस कमिशन (FCC) की अध्यक्ष जेसिका रोसेनवर्सेल को भी यह लेटर भेजा गया है। 

लेटर भेजने वाली कंपनियों के ग्रुप इस मामले में कुछ भी बोलने से इनकार किया है। सरकारी एजेंसियों की ओर से भी फौरन कोई टिप्‍पणी नहीं की गई है। 

गौरतलब है कि फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने एक चेतावनी दी है। इसके मुताबिक 5जी की वजह से एयरप्‍लेन के संवेदनशील उपकरण जैसे- altimeters असर पड़ सकता है। इसकी वजह से लो-विजिबिलिटी ऑपरेशंस में काफी परेशानी आ सकती है। 

AT&T और Verizon ने पिछले साल 80 बिलियन डॉलर (लगभग 5,95,040 करोड़ रुपये) की नीलामी में लगभग सभी सी-बैंड स्पेक्ट्रम जीते थे। दोनों कंपनियों ने इस साल 3 जनवरी को लगभग 50 हवाई अड्डों में बफर जोन बनाने पर सहमति व्यक्त की थी। कंपनियां 5जी सर्विस शुरू करने में दो हफ्तों की देरी करने पर भी सहमत हुई थीं। अब यह टाइम पीरियड भी खत्‍म हो गया है, लेकिन विमान कंपनियों की चिंता अब भी बनी हुई है। 

एयरलाइंस कंपनियां कुछ प्रमुख हवाई अड्डों पर हवाई अड्डे के रनवे के लगभग 2 मील (3.2 किमी) के दायरे में 5G नहीं लागू करने के लिए कह रही हैं। इसके लिए जरूरी कदम उठाए जाने की मांग की जा रही है। 
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

गैजेट्स 360 स्टाफ

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ईमेल करते हैं, तो कोई इंसान जवाब ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Samsung जल्द लॉन्च करेगी Galaxy Tab A11 LTE, 5,000mAh हो सकती है बैटरी
  2. Samsung की Galaxy S25 FE के लॉन्च की तैयारी, मिल सकती है ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट
  3. ऑनलाइन मनी गेमिंग पर बैन के बाद गेमिंग फर्मों ने बनाई एसोसिएशन
  4. Samsung के इन 2 स्मार्टफोन मॉडल्स पर फ्री में बदलेगी स्क्रीन, अगर फोन में...
  5. भारत में Apple का चौथा रिटेल आउटलेट अगले महीने पुणे में खुलेगा
  6. Blaupunkt Mini LED TV हुए भारत में लॉन्च: 75-इंच तक साइज, गेमिंग फीचर्स और 108W साउंड, जानें कीमत
  7. Realme के 15,000mAh की पावरफुल बैटरी वाले स्मार्टफोन में होगा बिल्ट-इन कूलिंग फैन
  8. इन Xiaomi, POCO और Redmi स्मार्टफोन्स को नहीं मिलेगा Android 16 अपडेट! यहां देखें अपना मॉडल
  9. OpenAI भारत में बांट रहा फ्री 5 लाख ChatGPT Plus अकाउंट, AI का होगा शिक्षा में उपयोग
  10. Vivo V60 Lite जल्द होगा लॉन्च, Geekbench पर हुई लिस्टिंग
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »