एयरटेल ने मंगलवार को अपने ग्राहकों के लिए नए इंटरनेशनल पैक (स्मार्ट पैक) लॉन्च किए। कंपनी का दावा है कि नए पैक की मदद यूजर को इटंरनेशनल ट्रिप के दौरान एक अतिरिक्त सिम लेने की परेशानी नहीं होगी। नए स्मार्ट पैक के तहत, एयरटेल यूजर चुनिंदा देशों में इंटरनेशनल रोमिंग के दौरान मुफ्त इनकमिंग कॉल के साथ ही डेटा का लाभ भी ले पाएंगे।
कंपनी ने एक बयान में कहा, ''एयरटेल स्मार्ट पैक में दूसरे पैक की तुलना में मुफ्त इंटरनेट कॉल और 200 प्रतिशत तक ज्यादा डेटा मिलेगा। जिससे कि ग्राहक ज्यादा बिल आने की परेशानी के बिना हमेशा कनेक्ट रह सकेंगे। ''
एयरटेल का कहना है कि स्मार्ट पैक कंपनी की वेबसाइट या फिर मायएयरटेल ऐप के साथ कस्टमर केयर के जरिए एक्टिवेट किया जा सकते हैं।कंपनी ने जोर देकर कहा कि ग्राहक स्मार्ट पैक किसी भी समय एक्टिवेट कर सकते हैं लेकिन उसका बिल उन्हें उसके वास्तविक इस्तेमाल के समय चुकाना होगा।
यह स्मार्टपैक कुछ चुनिंदा देशों सिंगापुर, थाइलैंड, यूएई, यूके और अमेरिका के लिए
उपलब्ध है। इस स्मार्टपैक के तहत इन देशों में यात्रा करने पर मुफ्त इनकमिंग कॉल और 3 जीबी तक मुफ्त डेटा ( थाइलैंड में 1 जीबी) मिलेगा।
एयरटेल के स्मार्ट पैक के तहत सिंगापुर और थाइलैंड में यात्रियों को 2,499 रुपये में उपलब्ध है जिसमें भारत कॉल करने पर 299 मुफ्त मिनट, एसएमएस शुल्क 10 रुपये (लोकल और भारत के लिए), भारत के लिए आउटगोइंग कॉल 10 रुपये प्रति मिनट और डेटा पोस्ट पैक 10 रुपये प्रति एमबी होगा। वहीं अमेरिका और ब्रिटेन के लिए स्मार्ट पैक की कीमत 4,999 रुपये रखी गई है और इसमें भारत के लिए मुफ्त 399 मिनट, एसएमएस शुल्क 10 रुपये (लोकल और भारत के लिए), भारत के लिए आउटगोइंग कॉल 10 रुपये प्रति मिनट और डेटा पोस्ट पैक 10 रुपये प्रति एमबी होगा।
स्मार्ट पैक की कीमत यूएई में 3,999 रुपये है जिसमें इनकमिंग कॉल के लि 100 मुफ्त मिनट और भारत कॉल करने पर 399 मुफ्त मिनट मिलेंगे। बाकी एसएमएस, आउटगोइंग और डेटा पोस्ट पैक चार्ज दूसरे स्मार्टपैक जैसे ही हैँ। इन सभी स्मार्टपैक की वेलिडिटी 30 दिन है।