एयरटेल और टाटा ग्रुप ने सोमवार को घोषणा करते हुए बताया कि दोनों कंपनियां साथ मिलकर भारत के लिए 5G नेटवर्क सॉल्यूशन देश में ही विकसित करेंगी, जिसका मतलब है कि भारत में एयरटेल मेड इन इंडिया 5जी टेक्नोलॉजी का सहारा ले रही है। बता दें कि ज्यादातर टेलीकॉम कंपनियां अन्य हार्डवेयर और टेक्नोलॉजी कंपनियों की तकनीकों के जरिए अपना नेटवर्क स्थापित करती है। जैसे Jio ने अपने 5G ट्रायल के लिए Samsung, Ericsson और Nokia के साथ हाथ मिलाया है। हालांकि, जियो ने भी अपनी खुद की तकनीक लाने की बात कही है। वहीं, प्रतीत होता है कि Airtel अपने 5G नेटवर्क को पूरी तरह से देसी रखना चाहती है। टाटा ग्रुप (Tata Group) ने ओ-आरएएन (O-RAN) तकनीक पर आधारित रेडियो और NSA/SA कोर विकसित किया है। यह तकनीक जनवरी 2022 से कमर्शियल इस्तेमाल के लिए उपलब्ध हो जाएगी।
Airtel और Tata Group / TCS ने भारत में 5G तकनीक के विकास के लिए हाथ मिलाया है। Airtel ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए इस साझेदारी की
घोषणा की है। TCS ने ओ-आरएएन (O-RAN) तकनीक पर आधारित रेडियो और NSA/SA कोर विकसित किया है, जिसे कंपनी जनवरी 2022 से कमर्शियल इस्तेमाल के लिए उपलब्ध कराएगी और Airtel इस तकनीक का इस्तेमाल कर अपना 5G नेटवर्क रिलीज़ करेगी। जैसा कि ज्यादातर नेटवर्क टेक्नोलॉजी के साथ किया जाता है, नई तकनीक को पहले पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चलाया जाएगा। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) 3GPP और O-RAN दोनों स्टैंडर्ड के लिए एंड-टू-एंड सॉल्यूशन लाने में मदद करती है।
एक प्रेस स्टेटमेंट के जरिए भारत और दक्षिण एशिया के लिए Bharati Airtel के MD और CEO गोपाल विट्टल ने कहा, (अनुवादित) "भारत को 5G और इससे जुड़ी अन्य टेक्नोलॉजी के लिए एक ग्लोबल केंद्र बनाने के लिए टाटा ग्रुप के साथ जुड़कर हमें खुशी हो रही है। अपने विश्व स्तरीय टेक्नोलॉजी इकोसिस्टम के साथ अत्याधुनिक सॉल्यूशन व एप्लीकेशन बनाने के लिए भारत दुनिया के लिए पूरी तरह से सक्षम है। इससे भारत को एक इनोवेशन और मैन्युफैक्चरिंग डेस्टिनेशन बनने में काफी मदद मिलेगी।"
पिछले हफ्ते भारती एयरटेल ने
5जी ट्रायल नेटवर्क की प्रक्रिया गुरूग्राम में शुरू की थी। एयरटेल के 5G नेटवर्क की मैक्सिमम स्पीड 1Gbps है। जिस साइट पर फिलहाल ट्रायल चल रहा है, वह 3500MHz बैंड पर काम कर रही है। इस साल की शुरुआत में एयरटेल ने 1800MHz बैंड में लिब्रलाइज़ स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल करते 5जी का डेमोन्ट्रेशन किया था। Airtel का 5G नेटवर्क फिलहाल गुरुग्राम के साइबर हब में लाइव किया गया है। हालांकि, इस टेस्टिंग को कंपनी ने Ericsson की साझेदारी के साथ शूरू किया है।
फिलहाल, Airtel के ग्राहकों को ट्रायल के दौरान 5G नेटवर्क का अनुभव प्राप्त नहीं होगा, भले ही उनके पास 5G सक्षम स्मार्टफोन हो, क्योंकि सरकार ने फिलहाल इसे ग्राहकों के साथ टेस्टिंग की अनुमति नहीं दी है।