खबर है कि एयरटेल अपने पोस्टपेड ग्राहकों को 100 रुपये में अतिरिक्त 10 जीबी 3जी या 4जी डेटा दे रही है। कंपनी के इस फैसले को
रिलायंस जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन प्लान से जोड़ कर देखा जा रहा है जिसकी
घोषणा मंगलवार को की गई थी।
रिलांयस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी ने मंगलवार को जियो के प्लान और ऑफर के संबंध में अहम जानकारियां दी। बताया गया है कि जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन लेने वाले ग्राहकों को किफायती कीमत में ढेर सारी सुविधाएं मिलेंगी। वहीं, एयरटेल के इस ऑफर का मतलब है कि पोस्टपेड ग्राहक मात्र 100 रुपये में अतिरिक्त डेटा पा सकेंगे। बता दें कि 100 रुपये में अतिरिक्त 10 जीबी 4जी डेटा पाने के लिए ग्राहक के पास 4जी स्मार्टफोन होना ज़रूरी है।
जिन सर्किल (22) में एयरटेल की 4जी सेवाएं हैं, वहां के ग्राहकों को 4जी डेटा मिलेगा। अन्य सर्किल में 3जी डेटा दिया जाएगा। एयरटेल के अन्य ऑफर की तरह इस 'सरप्राइज़ ऑफर' को मायएयरटेल ऐप के ज़रिए पाना होगा। 10 जीबी डेटा की वैधता 28 दिनों की होगी।
इस ऑफर के बारे में सबसे पहले जानकारी
इंडिया टुडे टेक द्वारा दी गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सरप्राइज़ ऑफर का फायदा पाने के लिए पोस्टपेड ग्राहकों के पास पहले से इंटरनेट पैकेज का सब्सक्रिप्शन होना चाहिए। अफसोस की बात यह है कि अभी यह ऑफर हर पोस्टपेड ग्राहकों के लिए नहीं उपलब्ध है। इस संबंध में गैजेट्स 360 ने एयरटेल से जानकारी मांगी है।
यह पहला मौका नहीं है जब एयरटेल ने कम कीमत में ज़्यादा डेटा वाला ऑफर निकाला है। इससे पहले एयरटेल के ग्राहक
259 रुपये में 10 जीबी डेटा पा सकते थे।