5G vs 4G in India : भारत में साल 2022 में आधिकारिक रूप से 5G मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को लॉन्च किया गया था। रिलायंस जियो (Jio) और एयरटेल (Airtel) दो प्रमुख कंपनियां हैं, जिन्होंने 5जी नेटवर्क का देशभर में विस्तार किया है और यह काम अभी भी जारी है। वोडा-आइडिया इस दौड़ में बहुत पीछे रह गई है, जबकि सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल (BSNL) अब जाकर 4G सेवाएं शुरू करने वाली है। अब एक रिपोर्ट में बताया गया है कि देश में 5G सर्विसेज का इस्तेमाल करने वाले मोबाइल यूजर्स 4G यूजर्स की तुलना में मोबाइल डेटा का इस्तेमाल 3.6 गुना ज्यादा कर रहे हैं।
टेलिकॉम इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी नोकिया (Nokia Report on 5G data) ने एक
रिपोर्ट में यह इन्फर्मेशन दी है। रिपोर्ट का नाम मोबाइल ब्रॉडबैंड इंडेक्स (Mobile Broadband index) है। इसमें कहा गया है कि पिछले साल 2023 में कुल डेटा ट्रैफिक में 5G का योगदान 15 प्रतिशत रहा है।
रिपोर्ट कहती है कि 5G नेटवर्क का यूज करने वाले कस्टमर 4G कस्टमर्स की तुलना में लगभग 3.6 गुना अधिक मोबाइल डेटा का यूज कर रहे हैं। 2023 में यूजर्स ने 17.4 एक्साबाइट प्रति माह डेटा की खपत की। रिपोर्ट के अनुसार पिछले 5 साल की तुलना में डेटा यूज की सालाना वृद्धि 26 प्रतिशत रही है।
याद रहे कि 1 एक्साबाइट 1 अरब गीगाबाइट (जीबी) के बराबर होता है। रिपोर्ट के अनुसार देश में डेटा इस्तेमाल में बढ़ोतरी की प्रमुख वजह 5G है। इसका इकोसिस्टम तेजी से फैल रहा है। रिपोर्ट के अनुसार कुल एक्टिव 79.4 करोड़ डिवाइसेज में से 17 प्रतिशत यानी 13.4 करोड़ अब 5G इनेबल्ड हैं।
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, नोकिया इंडिया के मार्केटिंग और कॉरपोरेट मामलों के प्रमुख अमित मारवाह ने कहा कि भारत में डेटा की खपत ईयर-ऑन-ईयर आधार पर 20 फीसदी बढ़कर 17.4 एक्साबाइट प्रतिमाह हो गई है। यह दुनिया में सबसे अधिक डेटा खपत में से है। औसतन एक कस्टमर हर महीने 24 जीबी डेटा यूज कर रहा है।