Samsung की ओर से जल्द ही कई प्रोडक्ट्स मार्केट में पेश किए जा सकते हैं। इनमें कई मॉडल्स पहले रिलीज हो चुके डिवाइसेज के सक्सेसर होंगे। इन्हें लेकर लेटेस्ट लीक सामने आए हैं। लीक हुए डिवाइसेज में Galaxy Tab Active5 Pro, Galaxy XCover7 Pro, Galaxy Tab S10 FE और Galaxy Tab S10 FE+ आदि नाम शामिल हैं। आइए जानते हैं कंपनी के इन डिवाइसेज के बारे में क्या जानकारी सामने आ रही है।
Samsung आने वाले दिनों में कई प्रोडक्ट्स मार्केट में उतार सकती है। सबसे पहले बात टैबलेट्स की करते हैं जिसमें Galaxy Tab Active5 Pro भी शामिल (
via) होगा। इससे पहले कंपनी ने इसका बेस मॉडल लॉन्च किया था जो कि Galaxy Tab Active5 के नाम से पेश किया गया था। अब इसी का सक्ससेर मॉडल कंपनी लॉन्च करने की तैयारी में बताई गई है। Tab Active5 Pro में Qualcomm का Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट देखने को मिल सकता है। यह टैबलेट दो तरह के वेरिएंट्स में लॉन्च किया जा सकता है जिसमें Wi-Fi-only और 5G मॉडल शामिल होगा।
Galaxy Tab S10 FE और Galaxy Tab S10 FE+ के बारे में भी लेटेस्ट लीक सामने आया है। इन दोनों ही टैबलेट्स में Samsung का Exynos 1580 SoC देखने को मिल सकता है। टैबलेट्स को कंपनी दोनों ही वर्जन में पेश कर सकती है जिसमें Wi-Fi-only और 5G वर्जन शामिल होगा। इसी के साथ कंपनी के रग्ड स्मार्टफोन भी मार्केट में लॉन्च करने वाली है। यह Galaxy XCover7 Pro होगा जिसके बारे में कुछ डिटेल्स सामने आए हैं।
Galaxy XCover7 Pro रग्ड स्मार्टफोन इससे पहले लॉन्च हुए Galaxy XCover7 का सक्सेसर होगा। इस अपकमिंग फोन में Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट देखने को मिल सकता है। जबकि वनिला मॉडल में कंपनी ने MediaTek Dimensity 6100+ चिपसेट दिया है। अपकमिंग फोन MIL-STD-810H सर्टीफिकेशन के साथ आ सकता है। इसमें डस्ट और वाटर रसिस्टेंस के लिए IP रेटिंग भी देखने को मिलेगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।