Samsung इस वक्त Samsung Galaxy Tab S9 FE सीरीज टैबलेट पर काम कर रही है जो कि इस साल लॉन्च हो सकता है। इस लाइनअप में स्टैंडर्ड Galaxy Tab S9 FE के साथ Tab S9 FE+ भी शामिल है। ये दोनों ही मॉडल एफसीसी सर्टिफिकेशन पर नजर आ चुके हैं। अब एक नई लीक में Galaxy Tab S9 FE का खुलासा हुआ है।
अब MySmartPrice की एक
रिपोर्ट में Samsung Galaxy Tab S9 FE 5G की कीमत का खुलासा हुआ है जो कि 65,000 रुपये से शुरू होगी। रिपोर्ट के अनुसार, यह कीमत 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की होगी। Roland Quandt की पिछली एक रिपोर्ट टैबलेट के वाई-फाई ओनली वेरिएंट के 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत भारत में करीब 63,000 रुपये बताई गई थी। कीमत के अलावा, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि Galaxy Tab S9 FE कलर ऑप्शन के मामले में Silver, Light Green और Grey कलर ऑप्शन में आएगा।
भारत में इतनी अधिक कीमत के पीछे की वजह इस समय एक रहस्य बना हुआ है। हालांकि, यह साफ है कि एक मिड-रेंज
टैबलेट के लिए इतना भुगतान करना एक सही ऑप्शन नहीं हो सकता है। खासकर जब यह देखते हुए कि मौजूदा लागत बीते साल के फ्लैगशिप मॉडल से ज्यादा है। वर्तमान में 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले Snapdragon 8 Gen 1 SoC से लैस
Samsung Galaxy Tab S8 की कीमत वाईफाई ओनली वेरिएंट के लिए 54,999 रुपये है। इसके अलावा टैबलेट की कीमत कभी-कभी और भी कम हो जाती है जो 51,999 रुपये तक पहुंच जाती है। वहीं Samsung Galaxy Tab S8 का 5G वेरिएंट 68,999 रुपये में लिस्टेड है।