• होम
  • टैबलेट
  • ख़बरें
  • Samsung Galaxy Tab Active 5 Enterprise Edition भारत में लॉन्च, रगेड डिजाइन और 36 महीने की वारंटी! जानें कीमत

Samsung Galaxy Tab Active 5 Enterprise Edition भारत में लॉन्च, रगेड डिजाइन और 36 महीने की वारंटी! जानें कीमत

Samsung Galaxy Tab Active 5 Enterprise Edition के साथ Brity Works (1 साल फ्री) दे रहा है, जिसमें ईमेल, मैसेंजर, मीटिंग और ड्राइव जैसी SaaS सर्विसेज शामिल हैं।

Samsung Galaxy Tab Active 5 Enterprise Edition भारत में लॉन्च, रगेड डिजाइन और 36 महीने की वारंटी! जानें कीमत

Photo Credit: Samsung

Samsung Galaxy Tab Active 5 Enterprise Edition के 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये है

ख़ास बातें
  • 8-इंच WUXGA TFT डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन
  • 5nm ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 6GB+128GB और 8GB+256GB स्टोरेज ऑप्शन
  • 5,050mAh रिप्लेसेबल बैटरी और No-Battery Mode सपोर्ट
विज्ञापन

Samsung ने भारत में अपना नया Galaxy Tab Active 5 Enterprise Edition लॉन्च कर दिया है। यह एक रगेड और एंटरप्राइज-रेडी टैबलेट है जिसे खासतौर पर बिजनेस और प्रोफेशनल्स के लिए डिजाइन किया गया है, जो हाई-इंटेंसिटी वर्किंग एनवायरनमेंट में काम करते हैं। इसमें 8-इंच WUXGA TFT डिस्प्ले मिलता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। टैब में 5nm ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है और यह दो वेरिएंट - 6GB+128GB और 8GB+256GB में आता है। साथ ही यह Android 15 पर रन करता है और 7 साल तक के सॉफ्टवेयर अपडेट सपोर्ट के साथ आता है।

Galaxy Tab Active 5 Enterprise Edition के 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये और 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 56,999 रुपये रखी गई है। इसकी प्री-बुकिंग भारत में आज, यानी 18 अगस्त 2025 से शुरू होगी। बॉक्स में टैब के साथ बैटरी, S Pen, रगेड बैक कवर और डेटा केबल शामिल होंगे।

कुछ ऑफर्स के तहत, Samsung इसके साथ Brity Works (1 साल फ्री) दे रहा है, जिसमें ईमेल, मैसेंजर, मीटिंग और ड्राइव जैसी SaaS सर्विसेज शामिल हैं। इसके साथ ही  2 महीने के लिए Brity Copilot (AI को-पायलट) भी मिल रहा है। इसके अलावा, यूजर्स को Zello for Work - Push-To-Talk क्लाउड सब्सक्रिप्शन (दिसंबर 2025 तक फ्री) मिलेगा। Google Workspace में 50% का डिस्काउंट भी है। इतना ही नहीं, कंपनी 36 महीने की वारंटी (बैटरी पर 12 महीने) दे रही है, जो इस सेगमेंट में काफी यूनिक ऑफर है।

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो Samsung Galaxy Tab Active 5 में 8-इंच (20.32cm) TFT डिस्प्ले दिया गया है, जो 16:10 रेशियो और WUXGA रिजॉल्यूशन सपोर्ट करता है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और आउटडोर विजिबिलिटी के लिए ऑप्टिमाइजेशन दिया गया है। टैब का वजन लगभग 433 ग्राम है और यह MIL-STD-810H और IP68 सर्टिफिकेशन के साथ आता है। प्रोटेक्शन के लिए इसमें Corning Gorilla Glass 5 भी दिया गया है।

यह टैबलेट 5nm ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर चलता है। इसमें 6GB/128GB और 8GB/256GB वेरिएंट मिलते हैं, जिन्हें microSD कार्ड से 1TB तक एक्सपैंड किया जा सकता है। ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर इसमें Android 15 मिलता है और कंपनी ने 7 साल तक के OS अपग्रेड का वादा किया है।

Galaxy Tab Active 5 में 5,050mAh की यूजर-रिप्लेसेबल बैटरी दी गई है। साथ ही इसमें No-Battery Mode भी है, जिससे इसे डायरेक्ट पावर सोर्स पर यूज किया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए टैब में 5G, LTE, Wi-Fi 6, Wi-Fi Direct, Bluetooth v5.3, NFC और डुअल सिम (SIM + eSIM) सपोर्ट है।

फोटोज व वीडियोज कैप्चर करने के लिए टैब में 13MP का रियर कैमरा (F1.9 अपर्चर, फ्लैश के साथ) और 5MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। ऑडियो के लिए इसमें लाउड, क्लियर स्पीकर्स और Dolby Atmos सपोर्ट दिया गया है।

इसके साथ IP68 S Pen (इनबॉक्स शामिल) मिलता है। इसके अलावा, इसमें एक प्रोग्रामेबल बटन Push-to-Talk (PTT) दिया गया है। टैबलेट Samsung Knox Vault और Knox सिक्योरिटी से लैस आता है और इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस रिकग्निशन भी शामिल है। सेंसर पैक में Accelerometer, Geomagnetic, Gyro, Light, Proximity, Hall मिलते हैं। इसमें एक Active Key भी दी गई है।

Samsung Galaxy Tab Active 5 Enterprise Edition की कीमत क्या है?

Galaxy Tab Active 5 Enterprise Edition की कीमत 6GB+128GB वेरिएंट के लिए 49,999 रुपये और 8GB+256GB वेरिएंट के लिए 56,999 रुपये है।

Galaxy Tab Active 5 Enterprise Edition भारत में कब उपलब्ध होगा?

यह टैबलेट 18 अगस्त 2025 से प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध होगा।

Galaxy Tab Active 5 Enterprise Edition का डिस्प्ले कैसा है?

इसमें 8-इंच WUXGA TFT डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और आउटडोर विजिबिलिटी सपोर्ट करता है।

क्या Galaxy Tab Active 5 Enterprise Edition रगेड है?

हां, यह MIL-STD-810H और IP68 सर्टिफिकेशन के साथ आता है और Corning Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन भी मिलता है।

Galaxy Tab Active 5 की बैटरी कितनी है?

इसमें 5,050mAh की यूजर-रिप्लेसेबल बैटरी है, साथ ही No-Battery Mode भी दिया गया है।

Galaxy Tab Active 5 में कौन सा प्रोसेसर है?

यह 5nm ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर काम करता है और 6GB+128GB तथा 8GB+256GB स्टोरेज ऑप्शन में आता है।

क्या Galaxy Tab Active 5 में S Pen मिलता है?

हां, टैब के साथ IP68 सर्टिफाइड S Pen इनबॉक्स में दिया गया है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Made by Google 2025: Pixel 10 सीरीज से लेकर स्मार्टवॉच तक, क्या-क्या होगा लॉन्च और कहां देखें इवेंट को लाइव? यहां जानें
  2. BSNL ने दिल्ली में लॉन्च की 4G सर्विस, सभी सब्सक्राइबर्स को मिलेगा एंटी-स्पैम प्रोटेक्शन
  3. Samsung Galaxy Tab Active 5 Enterprise Edition भारत में लॉन्च, रगेड डिजाइन और 36 महीने की वारंटी! जानें कीमत
  4. 50MP कैमरा, 5200mAh बैटरी के साथ Honor X7c 5G लॉन्च, जानें सबकुछ
  5. सस्ती Flight के लिए इस्तेमाल करें Google का AI टूल, यह है तरीका
  6. Rs 34,000 तक सस्ते हुए Ola S1 Pro+ स्कूटर और Roadster X+ मोटरसाइकिल, Made in India बैटरी सेल लॉन्च
  7. BSNL Azadi Ka Plan: Rs 1 में Free SIM, 2GB डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग! ऑफर केवल 31 अगस्त तक
  8. Ulefone RugKing: 9600mAh की बैटरी, चट्टान सी मजबूती! लीक हुए इस रगेड फोन के स्पेसिफिकेशन्स
  9. Police ने AI का इस्तेमाल कर 36 घंटों के अंदर पकड़ा हिट एंड रन केस का आरोपी
  10. FASTag के 365 दिन वाले एनुअल पास की धूम, पहले दिन बिके 1.4 लाख पास
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »