Nokia T20 कंपनी का आगामी टैबलेट हो सकता है, जिसकी जानकारी कथित UAE और UK रिटेलर लिस्टिंग से सामने आई है। जी हां, लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो अघोषित नोकिया टी20 टैबलेट यूएई और यूके रिटेलर लिस्टिंग पर लिस्ट हुआ है। लिस्टिंग में फोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी सामने आई है। यही नहीं, इसके अलावा टैबलेट की कीमत की भी जानकारी इस लिस्टिंग में मौजूद है। कंपनी ने अक्टूबर में लॉन्च इवेंट का आयोजन किया है, माना जा रहा है कि इस दौरान कंपनी इस टैब से भी पर्दा उठा सकती है।
NokiaMob.net की लेटेस्ट
रिपोर्ट के मुताबिक, Nokia T20 नामक टैबलेट UAE और UK रिटेलर लिस्टिंग पर लिस्ट है, जहां फोन के स्पेसिफिकेशन से लेकर कीमत तक की जानकारी सार्वजनिक कर दी गई है। कीमत की बात करें, तो
वाई-फाई वेरिएंट की कीमत VAT के साथ $257 (लगभग 19,086 रुपये) होगी और बिना VAT के साथ $214 (लगभग 15,891 रुपये) होगी। वहीं, दूसरी ओर
4जी की मॉडल $233 (लगभग 17,302 रुपये) और $280 (लगभग 20,792 रुपये) होगी।
कथित लिस्टिंग के अनुसार, नोकिया टी20 में 10.36 इंच स्क्रीन दी जाएगी, साथ ही इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मौजूद होगा। साथ ही यह टैब दो वेरिएंट में दस्तक दे सकता है, एक वाई-फाई वेरिएंट और दूसरा 4जी मॉडल। यह टैबलेट ब्लू कलर में दस्तक दे सकता है।
जैसे कि हमने बताया कंपनी ने अक्टूबर में लॉन्च इवेंट का आयोजन किया है, माना जा रहा है कि इस दौरान कंपनी इस टैब से भी पर्दा उठा सकती है।