Lenovo Tab M10 5G स्नैपड्रैगन 690 प्रोसेसर और 6GB रैम के साथ ऑनलाइन लिस्ट!

गूगल प्ले कॉन्सोल लिस्टिंग में टैबलेट के फ्रंट को दिखाया गया है, जिसमें मोटे बेजल्स देखे जा सकते हैं।

Lenovo Tab M10 5G स्नैपड्रैगन 690 प्रोसेसर और 6GB रैम के साथ ऑनलाइन लिस्ट!

टैबलेट में मिल सकते हैं मोटे बेजल्स

ख़ास बातें
  • Lenovo Tab M10 5G एंड्रॉयड 11 के साथ दे सकता है दस्तक
  • गीकबेंच पर मॉडल नंबर TB-X607Z के साथ लिस्ट हुआ है टैबलेट
  • कथित रूप से टैबलेट में 1200 x 1920 रिजॉल्यूशन का डिस्प्ले दिया जाएगा
विज्ञापन
Lenovo जल्द ही एक नहीं बल्कि कई टैबलेट्स से पर्दा उठाने की तैयारी कर रही है। पिछले दिनों कंपनी ने अपने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग वेसाइट पर Xiaoxin Pad Pro 2021 टैबलेट को टीज़ किया था। वहीं अब कथित रूप से कंपनी का नया 5जी टैब ऑनलाइन लिस्ट हुआ है। लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक  Lenovo Tab M10 5G टैबलेट गीकबेंच और गूगल कॉन्सोल लिस्टिंग पर लिस्ट हुआ है, जहां से इसके डिज़ाइन व कुछ स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी हासिल होती है। लिस्टिंग से अटकलें लगाई जा रही है कि कंपनी इस टैबलेट को जल्द ही लॉन्च कर सकती है।

Mysmartprice की रिपोर्ट के अनुसार, Lenovo Tab M10 5G टैबलेट गीकबेंच पर मॉडल नंबर TB-X607Z के साथ लिस्ट है। वहीं, कथित रूप से लिस्टिंग से खुलासा होता है कि आगामी टैबलेट Android 11 पर काम करेगा। इसके अलावा, यह टैबलेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 690 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 4 जीबी रैम वेरिएंट मिलेगा। गीकबेंच 4 पर टैबलेट का सिंगल कोर स्कोर 2659 और मल्टी-कोर स्कोर 6485 है।

वहीं, रिपोर्ट के अनुसार गूगल प्ले कॉन्सोल लिस्टिंग में भी टैबलेट के कुछ स्पेसिफिकेशन गीकबेंच के समान ही थे। जैसे कि यह टैबलेट Snapdragon SM6350 से लैस होगा, जो कि स्नैपड्रैगन 690 5जी प्रोसेसर का कोडनेम है। हालांकि कथित रूप से गूगल प्ले कॉन्सोल लिस्टिंग से यह भी खुलासा होता है कि इसमें 6 जीबी तक रैम दी जा सकती है। टैबलेट में 1200 x 1920 रिजॉल्यूशन का डिस्प्ले दिया जाएगा। इस लिस्टिंग में टैबलेट के फ्रंट को दिखाया गया है, जिसमें मोटे बेजल्स देखे जा सकते हैं।

गौरतलब है कि हाल ही में Lenovo ने अपना आगामी Xiaoxin Pad Pro 2021 टैबलेट वीबो पर टीज़ किया था। कंपनी के पोस्ट के मुताबिक यह टैबलेट Android 11 out of the box आधारित ZUI 12.5 पर काम करेगा। इसमें 2.5K (2560 x 1600 पिक्सल) रिजॉल्यूशन की ओलेड स्क्रीन दी जाएगी, जिसके साथ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 800,000:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो और 600 निट्स ब्राइटनेस मिलेगी। इसके अलावा इस टैबलेट में HDR 10 सपोर्ट व TÜV Rheinland सर्टिफाइड आई केयर प्रोटेक्शन और डॉल्बी विज़न सपोर्ट मौजूद होगा। यह लेनोवो टैबलेट स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी जा सकती है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Nothing Phone (3) का दिखा टीजर, स्पेशल एडिशन के साथ होगा लॉन्च!
  2. iPhone 17 सीरीज में बदल जाएगा फोन का डिजाइन! तस्वीरें लीक
  3. MicroStrategy ने बढ़ाई बिटकॉइन की होल्डिंग, 1 अरब डॉलर से ज्यादा का किया इनवेस्टमेंट 
  4. महाकुंभ में परिवहन के लिए इस्तेमाल होंगे ओला इलेक्ट्रिक के 1,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स
  5. बेहद पतला होने के बाद भी Oppo Find N5 फोल्डेबल फोन में मिलेगा वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट, कंपनी ने शेयर किया वीडियो
  6. Infinix Smart 9 HD भारत में 28 जनवरी को होगा लॉन्च! डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स भी हुए लीक
  7. अपकमिंग OnePlus स्मार्टफोन्स में मिलेगा बिल्कुल नया डिजाइन, मटेरियल और बनाने का तरीका भी बदला जाएगा!
  8. Apple Watch के इस फीचर ने बचाई शख्स की जान, भयानक हादसे के बाद पूल में पलटी थी कार!
  9. Apple के अफोर्डेबल स्मार्टफोन SE 4 में हो सकता है डायनैमिक आइलैंड, 8 GB का RAM
  10. सैटेलाइट स्पेक्ट्रम पॉलिसी से कंज्यूमर्स को ब्रॉडबैंड इंटरनेट के लिए मिलेंगे ज्यादा ऑप्शन 
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »