Lenovo जल्द ही एक नहीं बल्कि कई टैबलेट्स से पर्दा उठाने की तैयारी कर रही है। पिछले दिनों कंपनी ने अपने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग वेसाइट पर Xiaoxin Pad Pro 2021 टैबलेट को टीज़ किया था। वहीं अब कथित रूप से कंपनी का नया 5जी टैब ऑनलाइन लिस्ट हुआ है। लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक Lenovo Tab M10 5G टैबलेट गीकबेंच और गूगल कॉन्सोल लिस्टिंग पर लिस्ट हुआ है, जहां से इसके डिज़ाइन व कुछ स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी हासिल होती है। लिस्टिंग से अटकलें लगाई जा रही है कि कंपनी इस टैबलेट को जल्द ही लॉन्च कर सकती है।
Mysmartprice की
रिपोर्ट के अनुसार, Lenovo Tab M10 5G टैबलेट गीकबेंच पर मॉडल नंबर TB-X607Z के साथ लिस्ट है। वहीं, कथित रूप से लिस्टिंग से खुलासा होता है कि आगामी टैबलेट Android 11 पर काम करेगा। इसके अलावा, यह टैबलेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 690 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 4 जीबी रैम वेरिएंट मिलेगा। गीकबेंच 4 पर टैबलेट का सिंगल कोर स्कोर 2659 और मल्टी-कोर स्कोर 6485 है।
वहीं, रिपोर्ट के अनुसार गूगल प्ले कॉन्सोल लिस्टिंग में भी टैबलेट के कुछ स्पेसिफिकेशन गीकबेंच के समान ही थे। जैसे कि यह टैबलेट Snapdragon SM6350 से लैस होगा, जो कि स्नैपड्रैगन 690 5जी प्रोसेसर का कोडनेम है। हालांकि कथित रूप से गूगल प्ले कॉन्सोल लिस्टिंग से यह भी खुलासा होता है कि इसमें 6 जीबी तक रैम दी जा सकती है। टैबलेट में 1200 x 1920 रिजॉल्यूशन का डिस्प्ले दिया जाएगा। इस लिस्टिंग में टैबलेट के फ्रंट को दिखाया गया है, जिसमें मोटे बेजल्स देखे जा सकते हैं।
गौरतलब है कि हाल ही में Lenovo ने अपना आगामी Xiaoxin Pad Pro 2021 टैबलेट वीबो पर
टीज़ किया था। कंपनी के पोस्ट के मुताबिक यह टैबलेट Android 11 out of the box आधारित ZUI 12.5 पर काम करेगा। इसमें 2.5K (2560 x 1600 पिक्सल) रिजॉल्यूशन की ओलेड स्क्रीन दी जाएगी, जिसके साथ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 800,000:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो और 600 निट्स ब्राइटनेस मिलेगी। इसके अलावा इस टैबलेट में HDR 10 सपोर्ट व TÜV Rheinland सर्टिफाइड आई केयर प्रोटेक्शन और डॉल्बी विज़न सपोर्ट मौजूद होगा। यह लेनोवो टैबलेट स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी जा सकती है।