अगर आप भारत में हैं और पिछले महीने डब्ल्यूडब्ल्यूडीसी में लॉन्च हुए नए ऐप्पल प्रोडक्ट खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी ख़बर है। गैज़ेट्स 360 को जानकारी मिली है कि देशभर में ऐप्पल के रिटेल साझेदारों के पास नए आईपैड, मैकबुक और आईमैक वेरिएंट का स्टॉक आना शुरू हो गया है।
नए हार्डवेयर की कीमतों का
खुलासा लॉन्च के बाद किया जा चुका है, लेकिन इनकी बिक्री अभी तक शुरू नहीं हुई। ऐप्पल की तरफ़ से इस देरी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई, लेकिन गैज़ेट्स 360 को लगता है कि इनकी बिक्री में देरी जीएसटी की वज़ह से हुई।
इससे पहले इसी महीने, ऐप्पल ने भारत में अपने प्रोडक्ट की कीमतों में
कटौती का ऐलान किया था। इनमें डब्ल्यूडब्ल्यूडीसी में लॉन्च हुए प्रोडक्ट भी शामिल थे और जिन्हें भारत में अभी तक उपलब्ध नहीं कराया गया था। हालांकि डब्ल्यूडब्ल्यूडीसी 2017 में लॉन्च हुए नए आईपैड, मैकबुक और आईमैक वेरिएंट की कीमतें भारत में लॉन्च होने से पहले ही कम हो गईं। इसलिए ऐसा लगता है कि उपलब्धता में देरी की वज़ह से ग्राहकों को कुछ फ़ायदा जरूर हुआ।
भारत में ऐप्पल के नए प्रोडक्ट की कीमत जानें:आईपैड प्रो की भारत में कीमतनए 10.5 इंच वाले
आईपैड प्रो की कीमत 52,900 रुपये से शुरू होगी। इस दाम में आपको 64 जीबी वाला वाई-फाई मॉडल मिलेगा। 256 जीबी वाले मॉडल की कीमत 60,900 रुपये है और 512 जीबी मॉडल की 76,900 रुपये।
वाई-फाई + सेल्युलर की कीमत वाई-फाई मॉडल से 11,000 रुपये ज्यादा होगी। इसका मतलब है कि 64 जीबी मॉडल 63,900 रुपये, 256 जीबी मॉडल 71,900 रुपये और 512 जीबी मॉडल 87,900 रुपये में मिलेगा।
12.9 इंच वाले आईपैड प्रो के वाई-फाई ओनली मॉडल की कीमत 63,500 रुपये (64 जीबी), 70,900 रुपये (256 जीबी) और 86,400 (512 जीबी) है। वहीं,
वाई-फाई+सेल्युलर मॉडल के लिए 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 74,100 रुपये, 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 81,400 रुपये और 512 जीबी वेरिएंट की कीमत 97,000 रुपये होगी।
मैकबुक एयर की भारत में कीमतनए मैकबुक एयर का 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 80,900 रुपये और 256 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 96,900 रुपये में आपका हो जाएगा।
मैकबुक प्रो की भारत में कीमतबिना टचबार वाले 13 इंच के मैकबुक प्रो (128 जीबी स्टोरेज) की कीमत भारत में 1,09,900 रुपये से शुरू होती है। जबकि 256 जीबी वेरिएंट की कीमत के लिए आपके पॉकेट पर 1,21,900 रुपये का असर पड़ेगा। 13 इंच के मैकबुक प्रो टचरबार मॉडल के 256 और 512 जीबी एसएसडी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत क्रमश: 1,47,900 और 1,64,100 रुपये है।
वहीं, दूसरी तरफ़ टच बार वाला 15 इंच के मैकबुक प्रो की कीमत 1,95,800 रुपये से शुरू होती है। टॉप एंड मॉडल की कीमत 2,28,100 रुपये है।
मैकबुक की भारत में कीमत12 इंच वाला मैकबुक जो एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आता है। 256 जीबी एसएसडी वेरिएंट भारत में 1,04,800 रुपये में मिलेगा। 512 जीबी एसएसडी मॉडल 1,28,700 रुपये में मिलेगा।
आईमैक की भारत में कीमत21.5 इंच वाले नॉन-रेटिना आईमैक की कीमत भारत में 90,200 रुपये से शुरू होती है जबकि 21.5 इंच वाले रेटिना आईमैक की कीमत 1,06,400 रुपये है। 1 टीबी फ्यूज़न ड्राइव मॉडल के 21.5 इंच रेटिना आईमैक की कीमत 1,23,700 रुपये है।
27.5 इंच रेटिना आईमैक की कीमत भारत में 1,47,400 रुपये से शुरू होती है वहीं हाई-एंड वेरिएंट की कीमत 1,66,000 रुपये और 1,90,400 रुपये तक जाती है।