स्लाइड 3जी क्यू45आई को लॉन्च करने के कुछ दिनों बाद ही आईबॉल ने अपना स्लाइड गॉर्जियो 4जीएल टैबलेट पेश किया है। टैबलेट की कीमत 6,999 रुपये रखी गई है और इसकी बिक्री जल्द ही शुरू होगी।
आईबॉल स्लाइड गॉर्जियो 4जीएल टैबलेट के साथ कंपनी ने 5 डिटेचेबल एमएसएलआर लेंस भी लॉन्च किए। इन लैंस को 1,499 रुपये में खरीदा जा सकता है।
कंपनी इस टैबलेट के जरिए फोटोग्राफी के दीवानों को लुभाना चाह रही है। फ्रंट पैनल पर भी फ्लैश मौजूद है। डिवाइस डुअल यूएसबी के साथ आता है जिसकी मदद से यूज़र एक ही वक्त में टैबलेट को चार्ज़ भी कर पाएंगे और किसी अन्य यूएसबी डिवाइस से कनेक्ट भी। डुअल-सिम आईबॉल स्लाइड गॉर्जियो 4जीएल टैबलेट में दो 4जी सिम के लिए सपोर्ट मौजूद है। टैबलेट में 21 क्षेत्रीय भाषाओं में काम किया जा सकता है।
स्लाइड गॉर्जियो 4जीएल में 7 इंच का आईपीएस डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन 1024x600 पिक्सल है। इसमें 1 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 1 जीबी रैम होगा। एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलने वाले इस टैबलेट की इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है जिसे 32 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। स्लाइड गॉर्जियो 4जीएल में 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। दोनों ही कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश दिए गए हैं।
टैबलेट में 3500 एमएएच की बैटरी है और यह ब्लूटूथ, जीपीआरएस/ एज, 3जी, वाई-फाई, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी कनेक्टिविटी फ़ीचर से लैस है।
आईबॉल ने सोमवार को 5,999 रुपये में
स्लाइड 3जी क्यू45आई लॉन्च किया था।