आईबॉल ने इस महीने अपना तीसरा टैबलेट 3जी क्यू45आई लॉन्च किया है। इसे 5,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह डुअल-सिम टैबलेट वॉयस कॉलिंग फ़ीचर से लैस है और यह कई नामी ऑनलाइन रिटेल साइट पर उपलब्ध है।
आईबॉल स्लाइड 3जी क्यू45आई टैबलेट आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप चलेगा। इसमें 7 इंच का 1024x600 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले है। यह 1 गीगाहर्ट्ज़ इंटल एटम एक्स3 प्रोसेसर और 1 जीबी रैम के साथ आएगा। टैबलेट की इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (32 जीबी तक) की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
टैबलेट में एलईडी फ्लैश के साथ 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, साथ में वीजीए फ्रंट कैमरा भी। कनेक्टिविटी की बात करें तो स्लाइड 3जी क्यू45आई टैबलेट 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी ओटीजी, जीपीएस, ए-जीपीएस, एफएम रेडियो और माइक्रो-यूएसबी फ़ीचर से लैस है। डिवाइस में कास्ट स्क्रीन टेक्नोलॉजी के साथ कई भाषाओं का कीबोर्ड है।
गौर करने वाली बात है कि इस टैबलेट के ज्यादातर स्पेसिफिकेशन स्लाइड 3जी क्यू45 वाले ही हैं, फ़र्क एंड्रॉयड वर्ज़न, रैम और प्रोसेसर की क्लॉक स्पीड का है। पिछले साल मई महीने में आईबॉल ने 3जी क्यू45 लॉन्च किया था। यह एंड्रॉयड 4.4 किटकैट, 512 एमबी रैम और 1.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ आता है।
आईबॉल ने इस महीने भारत में दो और टैबलेट लॉन्च किए थे। आईबॉल स्लाइड 3जी क्यू81 और स्लाइड कडल 4जी स्मार्टफोन क्रमशः 7,999 और 9,999 रुपये में लॉन्च किया था।